एमपीइबी ने बिना अनुमति काट डाले पेड़ : कॉलोनीवासी विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सौंपेंगे कलेक्टर को ज्ञापन

0

विपुल पंचाल, झाबुआ
मध्यप्रदेश विधुत मंडल के कर्मचारियों ने गोपाल मन्दिर के सामने के बिना राजस्व विभाग और नगर पालिका की अनुमति के हरे वृक्षों को काटकर ठूठ में तब्दील कर दिया। विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने वर्षों से खड़े पेड़ में हिन्दू पूजा के लिए मान्यता वाले आंवला, बेलपत्र, गूलर, नीम, बबूल, पीपल, सुरजन, गूगल, अमलतास आदि हरेभरे पेड़ों को निशाना बनाते हुए आंधाधुंध कटाई कर डाली। इन पेड़ों की के करीब 10 फीट ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे थे फिर भी इन्हें काट डाला गया। कॉलोनी के रहवासियों ने इन पेड़ों को काफी मशक्कत कर बढ़ा किया था, लेकिन पर्यावरण ओर धार्मिक मान्यता के लिए इन इन वृक्षों का बहुत महत्व होने के बावजूद काट डालना अब कॉलोनी वासियों को समझ में नहीं रहा है कि गरमी के दिनों में ठंडी हवा व राहगीरों को छांव देने वाले इन पेड़ों का काटने का क्या उद्देश्य। अगर विद्युत तारों तक डालियां छू रही थी तो सिर्फ इन्हें काट-छांट की जा सकती थी। बिना अनुमति के विद्ुयत विभाग की मुहिम पूरे झाबुआ में चल रही जोर शोर से जारी है। लेकिन शहर के कॉलोनीवासियों ने इसमे से एक नीम को बचाया जा सका। अब कॉलोनीवासियों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए हरे पेड़ काटने पर विभाग के खिलाफ सोमवार को ज्ञापन सौंपेंगे व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.