मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ (अलीराजपुर) कांग्रेस पार्टी गरीबों की किसानों की पार्टी है । वह किसानों के हित में कार्य करती है। विगत 15 वर्षों में किसानों के साथ धोखा और छलावा किया गया उन्हें आत्माहत्या करना पड़ी तथा गोलियां खाना पड़ी मगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस ने अपने चुनावी वचन पत्र में किसानों को का 10 दिनों में कर्ज माफ का वचन दिया था, जिसे प्रदेश के कृषक हितेषी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेते ही पूर्ण करने के लिए हस्ताक्षर किए । इस तरह कांग्रेस ने जो वचन किसानों को दिया वह पूर्ण किया जा रहा है।
उक्त विचार विधायक विधानसभा क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने 15 जनवरी मकर सक्रांति के पावन दिवस पर विधानसभा क्षेत्र की सहकारी संस्था द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत अडवाड़ा के प्रांगण में व्यक्त किए । उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी ग्रामीणों किसानों की समस्याएं जानती हूं वे ज्सभी हल की जाएगी अभी आपका कृषि संबंधी 2 लाख तक का ऋण माफ किया जा रहा है ।इसके बाद चुनावी वचन पत्र में जो भी वचन दिए गए हैं। वे सभी कृमशः हमारे मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा पूरे किए जाएंगे। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । सहकारिता विभाग के डिप्टी कमिश्नर बीएल कोठारी ने ऋण माफी तथा सहकारी संस्थाओं से कृषको को होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी श्री एस. सी वाघे ने सरकारी संस्था आम्बुआ के कृषकों की जानकारी प्रदान की तथा ऋण माफी में कौन-कौन सी खानापूर्ति की जाना है इसकी जानकारी दी।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत आम्बुआ की सरपंच वेस्ती नारायण सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र श्रीवास्तव, गोपाल वाणी, महेंद्र सिंह राठौर, शाखा प्रबंधक बीएल भयडिया, डा. राजेंद्र सिंह राठौर, रमेश, अमन पठान, कमल कनेश, नारायण सिंह चौहान, पटवारी चौहान, कृषि विस्तार अधिकारी सुरेश बडोले, तकसिंह रावत, सुनील चौहान, मोगली खान, शहजाद मकरानी, आदि पार्टी कार्यकर्ता पंचायत सचिव तथा सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अमान पठान तथा आभार नारायण चौहान ने माना।
)