एसडीएम की कार्यप्रणाली से जनता में आक्रोश, एसडीएम को हटाने को लेकर आंदोलन मंगलवार को

May

अलीराजपुर लाइव डेस्क
जिले के सबसे बड़े सोंडवा विकासखंड में पदस्थ एसडीएम राजेश मेहता की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध नागरिकों में असंतोष फैला हुआ है। एसडीएम मेहता द्वारा आए दिन जांच अभियान के नाम पर विकासखंड के ग्रामों में दुकान लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले छोटे दुकानदारों को परेशान कर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। एसडीएम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत व जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों और मतहत कर्मचारियों को भी आए दिन तंग किया जा रहा है। एसडीएम को हटाने की मांग जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर से की है। साथ ही यह भी चेताया कि यदि उन्हें दो दिनी में यहां से नहीं हटाया तो मंगलवार को सोंडवा विकासखंड विरोध स्वरूप बंद रखा जाएगा व कलेक्टोरेट का घेराव किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे। कांग्रेस नेता पटेल ने कहा कि एसडीएम जहां पर भी पदस्थ रहे है वह विवादित होकर उनकी कार्यप्रणाली शंका के घेरे में रही है। आजाद नगर में भी एसडीएम ने सांसद कांतिलाल भूरिया के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, इसके बाद उन्हें वहां से हटाया गया था। वहीं सोंडवा में उनके भ्रष्ट आचरण से कर्मचारी व व्यापारी भी अब परेशान है। अवैध कार्यों को उनके द्वारा बढ़ाया दिया रहा है जिससे कांग्रेस की छवि आमजन में खराब करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है। महेश पटेल ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ और जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह (हनी) बघेल को अवगत करवाया जा रहा है।

)