पंचम ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट, 15 से शुरू होगा, क्रिकेट के महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरणों में

0

सलमान शेख, पेटलावद

यंग स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दो दिन बाद यानि 15 जनवरी को पंचम ओपन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सुबह साढ़े 10 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में होगा। जिसमें पेटलावद अंचल के अलावा दाहोद, झाबुआ, मेघनगर, थांदला, सरदारपुर, जोबट, आलोट सहित कई क्षैत्रो की टीमें हिस्सा लेगी। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक निर्मला भूरिया रहेगी। विशेष अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी दीपक निमजा, एसडीएम आईएएस हर्षल पंचोली, नपं अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, सीएमओ सुरेशचन्द्र त्रिवेदी, पार्षद लाला चौधरी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष किर्तीश चाणोदिया, महामंत्री राहुल शुक्ला, सोनू विश्वकर्मा, गजेंद्र नागर रहेंगे।

टूर्नामेंट में ये देंगे विजेताओ को पुरस्कार:
टूर्नामेंट में प्रथम पुरूस्कार पेटलावद की पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 31 हजार 111 रूपए, द्वितीय 15 हजार 555 युवा समाजसेवी दीपक निमजा की ओर से दिया जाएगा। शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के मैदान पर होने वाले टूर्नामेंट में इंट्री फीस 1 हजार 200 रूपए रखी गई हैं।
इसके अलावा 60 किमी से अधिक दूरी से आने वाली टीमों के लिए नाश्ते की व्यवस्था होगी।  इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज (2,100) भाजपा महामंत्री सोनू विश्वकर्मा, बेस्ट बालर टूर्नामेंट (2,100) वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद व युवा नेता कमलेश लाला चौधरी, मैन ऑफ द मैच फायनल (1,500) भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष व वार्ड 14 के पार्षद किर्तीश चाणोदिया की ओर से, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 1 (1,500) भाजपा नगर महामंत्री राहुल शुक्ला, बेस्ट केच (1,000) भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गजेंद्र नागर, मैन ऑफ द मैच सेमीफायनल 2 (1,500) श्याम चौधरी, बेस्ट बेट्समेन टूर्नामेंट (1,100) दैनिक अपनी दुनिया रिपोर्टर चंदू राठोड़ की ओर से, बेस्ट फील्डर टूर्नामेंट (1000) पवन खराड़ी की ओर से, बेस्ट सिक्स टूर्नामेंट (1100) माँ आशापुरा मोबाइल के प्रोपाइटर राजू भाई चोयल की ओर से, बेस्ट हूटर (700) प्रवीण अग्रवाल, बेस्ट सिक्स फाइनल में (500) दीपक राठौड़ की ओर से दिया जाएगा।

जिले का न.1 ग्राउंड तैयार, तेजी से हो रहा प्रचार-प्रसार:
आपको बता दे कि पेटलावद शहर में प्रतिवर्ष ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन होता है। दूर-दूराज की टीमे यहां आकर खेलने में सूकून महसूस करती है। जिससे झाबुआ जिले का मशहूर ग्राउंड के नाम से पेटलावद का उत्कृष्ट विद्यालय का ग्राउंड जाना जाता है। इसी को लेकर यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। क्लब के सदस्यो द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबूक, वाट्सएप आदि पर भी बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं इलेवन स्टार व यंग स्टार की कड़ी मेहनत के बाद ग्राउंड और पीच को भी तैयार हो चुकी है। लगातार ग्राउंड पर पानी छिडकाऊ कर और रोलिंग कर तैयार कर रहे है। ताकि टीमो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.