विधायक कलावती भूरिया ने विधानसभा क्षेत्र में किए करोड़ों की लागत के भूमिपूजन

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

आजाद नगर मे एक करोड कि लागत से बनने वाले रेसिडेन्स क्वाटर का विधायक भुरिया ने किया भुमिपुजन

जोबट विधानसभा क्षेत्र  विधायक कलावती भूरिया ने चंद्रशेखर आजाद नगर भाबरा में पुराने सरकारी अस्पताल पर 1 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य विभाग रेसिडेंट क्वार्टर का भूमि पूजन गेती चला कर किया, इस मौके पर चंद्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) के ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष लईक शेख , मदन डावर, पार्षद नारायण अरोड़ा, पार्षद राजू जायसवाल, पार्षद इकराम अजनार, सांसद प्रतिनिधी कपिल सोनी, हरीश भाभर, मुसीर शेख , बबलू सनावर , विशाल अरोड़ा , रोशन परमार, आई टी सेल जीतू अजनार,स्वास्थ्य विभाग के सी एम हेच ओ डॉ.के.सी. गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. मण्डल, डॉ. मंजुला चौहान, डॉ. गौरव नागर, डॉ. शेफाली बामनिया, ठेकेदार बलवंत नायक उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत बडा खुटाजा मे भी किया लाखो रूपये का भुमिपुजन

 विधायक कलावती भूरीया ने आज जोबट विधानसभा के चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) ब्लॉक के बड़ा खुटाजा के ग्राम का तूफानी दौरा कर 45 लाख रुपए का 5 सी सी रोड़ व एक पुलिये का गेती चला कर 5 फलियों जलिबोर फलिया,केलूघाटी फलिया, पंचायत फलिया,वेट फलिया, बामनिया फलिया में भूमिपूजन किया, इस मौके पर बड़ा खुटाजा के सरपंच सविता भाभर, हरीश भाबर , पंचगण रूपली बाई , वेस्ता भाई, भारता भाई , वालिया भाई , रामसिंह भाई, वनराज भाई आज़ाद नगर ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष लईक शेख , मदन डावर, पार्षद नारायण अरोड़ा, आनंद शाह, मुसीर शेख , आई टी सेल विधानसभा अध्यक्ष जीतू अजनार, युवा नेता रोशन भाई, युवा नेता रवि डावर व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

मालपुर से बरझर सडक मागॅ होगा बहुत जल्द काम चालू

चन्द शेखर आजाद नगर को जोडने वाली मालपुर से बरझर गुजरात सीमा तक 12 किलो मीटर का काम बहुत जल्द चालू किये जाने कि बात क्षेत्रीय विधायक कलावती भुरिया ने बडा खुटाजा मे कही । इस सडक का भुमिपुजन बहुत जल्द करेगे । जिससे बरझर से मालपुर तक क्षेत्र की जनता को इस खराब सडक से निजात मिलने को कहा । साथ ही भुरिया ने कहा की जनता ने मुझ पर विश्वास किया हे ओर जो वादे हमने जनता से चुनावी दोरे मे किये वो वादे एक एक पुरा करने को कहा ।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.