महामहिम नागालैंड के राज्यपाल ने उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर छात्रों को राष्ट्रीय एकता की दी सीख, कहा- नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बने
रितेश गुप्ता, थांदला
महामहिम राज्यपाल का काफिला बालक उत्कृष्ट थांदला पहुंचा जहां पर स्काउट गाइड के दल द्वारा बैंड तथा पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया तथा विद्यालय के मुख्य द्वार पर भारती शर्मा ने महामहिम राज्यपाल का तिलक लगाकर स्वागत किया।
सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथिगणों में महामहिम राज्यपाल पी.बी.आचार्य, जिलाधीश प्रबल सिपाहा तथा पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन उपस्थित थे। बालक उत्कृष्ट प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा मंचासीन अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया उसके पश्चात वरिष्ट शिक्षिका साधना त्रिपाठी ने महामहिम राज्यपाल का पुष्पमाला से स्वागत किया तथा छात्रसंघ अध्यक्ष विजयपाल सिंह राठौर द्वारा भी स्वागत किया गया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रसंघ अध्यक्ष का स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात महामहिम राज्यपाल ने विद्यार्थियों से संवाद कर मार्गदर्शन प्रदान किया व अपने उद्बोधन में कहा कि उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाए के उद्देश्य से विभिन्न कलाओं को सीखने एवं उनके द्वारा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई । महामहिम द्वारा कहा गया कि उद्यमी बने तथा अपनी मातृभाषा के महत्व को समझें तथा राष्ट्रीय एकता का संदेश युवाओं में पहुंचाएं तथा नौकरी मांगने वाले के बजाय नौकरी देने वाले बने, गरीबी को अभिशाप नहीं माने तथा अंग्रेजी में NAMSTE शब्द के महत्व को बताया, जिससे उत्तर से पूर्व के आठ राज्यों के नाम N से E तक याद किए जा सकते हैं जैसे नागालैंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम तथा त्रिपुरा, महामहिम राज्यपाल ने यहां की क्षेत्रीय भाषा में विद्यार्थियों से बात करने को कहा तथा भीली भाषा को सुनकर समझा। महामहिम राज्यपाल ने समस्त शिक्षकों के साथ प्राचार्य कक्ष में संवाद किया व समूह चित्र भी लिया तथा समस्त शिक्षकों का अभिवादन स्वीकार किया, अंत में प्राचार्य मूलचंद गुप्ता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया l
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।