वन विभाग के इको कैंप में पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने जानी पशु-पक्षियों-जड़ी-बूटियों के बारे में जानकारी, जीते पुरस्कार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
राज्य के स्कूल विद्यार्थियों के लिए प्रकृति परिचय हेतु वन परिक्षेत्र थांदला अंतर्गत 9 जनवरी इको कैंप का आयोजन किया गया। अनुभूति इको कैंप अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला के कुल 131 छात्र-छात्राओं को पिपलखुंटा के जंगलेश्वर मंदिर वन क्षेत्र का भ्रमण कराया, जिसमें 51 छात्राएं एवं 80 छात्र शामिल हुए। एक दिवसीय अनुभूति इको केम्प में प्रात: काल वन पक्षी एवं जलीय पक्षीयों का दर्शन कराया। साथ-साथ पक्षियों के प्रकार, आवास स्वभाव, घोसलों की बनावट एवं उनकी आदतों के बारे में बताया गया। प्राकृतिक वनक्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जंगल में पाई जाने वाली जैव-विविधता जैसे पेड पौधे, कीट-पतंगों, पशु पक्षियों के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष प्रमाणों की उपस्थिति को अनुभव किया। औषधि महत्व की वनस्पतियों की जानकारी दी गई। ऐतिहसिक एवं पुरातात्विक महत्व के विशिष्ट स्थलों का भ्रमण कराया जिसके अंतर्गत पिपलखुंटा हनुमान मंदिर का अवलोकन कराया। दिनभर की समस्त गतिविधियों के पश्चात नेचर क्विज का आयोजन कर जैवविविधता पारिस्थितिक तंत्र, पशु पक्षी, वनस्पति प्रकृति आधारित प्रश्नों के माध्यम से प्रकृति परिचय कराया, जिसमें विजेता प्रतिभागी शा.क.उ.मा.वि.थांदला की गली सिंगाड, कक्षा 12वीं, एवं शा.बा.उ.मा.वि.थांदला के सुरेश मईडा कक्षा 9वी को प्रथम, सुनील राठौर कक्षा 11वी द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क.उ.मा.वि.थांदला की नैहा हिहोर, कक्षा 9वी,अनिषा आनंद भाबोर कक्षा 12वी, दिपिका महेश वर्मा कक्षा 12वी के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर समस्त प्रतिभागीयों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। भ्रमण कार्यक्रम में शा.बा.उ.मा.वि.के शिक्षक भारती वर्मा वरिष्ठ अध्यापक, मतिहास निनामा वरिष्ठ अध्यापक, संदीप राजोरिया व्यावसायिक शिक्षक एवं शा.क.उ.मा.वि.के शिक्षक स्वाति आचार्य वरिष्ठ अध्यापक, ममता भट्ट अध्यापक, बी.एम.शर्मा, पी.टी.आई., रविन्द्र बोरा अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। स्थानीय वन अधिकारी कोमलसिंह डिडोर वनपाल, विजय रावत, वनरक्षक का सराहनीय सहयोग मिला। अनिल शुक्ला, वन मंडलाधिकारी-झाबुआ, एस.के.रनशोरे उप वन मंडलाधिकारी झाबुआ, एस.एस.पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर, मुकूंदसिंह नोरके, वन परिक्षैत्राधिकारी थांदला, सुरेश बरोले वन क्षेत्रपाल, राकेश चौहान, उ.व.क्षै., हरिराम चरपोटा, वनपाल,अमरसिंह वाखला वनपाल, प्रेमसिंह नायक वनपाल, ओमसिंह सिसौदिया वनपाल, नवलसिंह नायक वनपाल, राकेश परमार वनरक्षक, राकेश बिलवाल वनरक्षक, संगीता चौहान वनरक्षक, भागवती कुशराम वनरक्षक एवं समस्त वन स्टाफ के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.