अवंतिका एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में उतरी महिला ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में फंसी, हेड कॉन्स्टेबल ने कैसे बचाए महिला को देखिए इस वीडियो लिंक में

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद

दाहोद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर आज सवेरे गाड़ी संख्या 12961 अवंतिका एक्सप्रेस दाहोद स्टेशन से समय 03.45 पर रवाना होते समय एक महिला यात्री एस 2 कोच से प्लेटफॉर्म पर चलती गाड़ी से उतरने के प्रयास में विपरीत दिशा में उतरने के कारण पैर फिसल जाने से ट्रेन व प्लेटफॉर्म गेप के बीच में आ गई। इसी दौरान दाहोद स्टेशन के प्लेटफॉर्म बंदोबस्त एवं एसीपी रोकथाम ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल जो की पूर्ण सजगता से ट्रेन पर निगरानी रखे हुए थे। उनके द्वारा उक्त महिला को ट्रेन से गिरते हुए देख ही तत्परता से दौडक़र अपनी जान जोखिम में डालते हुए चलती गाड़ी में उक्त महिला यात्री पूर्ण सजगता व सूझबूझ के साथ उक्त महिला को पकड़े रखा। इस दौरान उक्त ट्रेन की एस्कोटिंग ड्यूटी पर तैनात कॉस्टेबल मुकेश तैनाती नागदा द्वारा तुरन्त एसीपी किया बाद में उक्त गाड़ी के रुकने के बाद हेड कॉन्स्टेबल भूराभाई द्वारा उक्त महिला को सही हालत में बाहर खींच लिया। उक्त महिला कहीं चोट नहीं लगना व स्वस्थ होना बताया। उक्त महिला को बचाने के प्रयास में उक्त हेड कॉन्स्टेबल के हाथ की कलाई में भी हल्की चोट आई। बाद मे उक्त महिला से नाम पता पूछने पर अपना नाम लीलाबेन दिलीप कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी केबिन के पास मकान 193 रेलवे कालोनी दाहोद पीएनआर 8114378399 एमएमसीटी टू दाहोद बताया व जान बचाने के लिए हेड कॉन्स्टेबल भूराभाई का आभार माना। बादम में संपूर्ण घटना की जानकारी डीएससीआर/रतलाम पर नोट कराई। हैड कॉन्स्टेबल भूरा भाई की ड्यूटी के प्रति सजगता व तत्परता से अपनी जान को जोखिम में डालते हुए उक्त महिला की जान बचाई गई जो की अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया गया।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.