रितेश गुप्ता, थांदला
अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ दिल्ली शाखा थान्दला के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर विराट वैदिक सम्मेलन 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा। इस सम्मेलन मेें देशभर के 100 से अधिक वैदिक विद्वानों को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन 11 जनवरी को प्रात: 11 बजे सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा किया जाएगा तथा 12 जनवरी को नागालैंड के महामहिम राज्यपाल पीबी आचार्य एवं अखिल भारतीय दयानन्द सेवाश्रम संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाशय धर्मपालजी (एमडीएच मसाला) एवं 13 जनवरी को सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगाप्रसाद एवं सुदर्शन भगत केन्द्रीय जनजातीय राज्यमंत्री भारत सरकार, जसवंत भाबर केन्द्रीय जनजातीय राज्यमंत्री भारत सरकार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। स्वर्ण जयन्ती समारोह समिति द्वारा बुधवार को थान्दला नगर निवेदन यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के विभिन्न संगठनों एवं गणमान्यों के साथ सस्ंथा द्वारा क्षेत्र में संचालित शैक्षणिक प्रवृतियों के विद्यार्थियों कर्मचारियों के साथ समिति के सदस्य, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दिल्ली एवं आर्यप्रतिनिधि के आमंत्रित अतिथि शरीक हुए। निवेदन यात्रा का स्वागत नगर के मुख्य चौराहों पर पुष्प वर्षा कर उत्साहपुर्वक नगरवासियों ने किया। इस अवसर पर आश्रम संचालक आचार्य दयासागर ने नगरवासियों के उत्साह पर साधुवाद किया एवं सभी क्षेत्र वासियों से आह्वान किया कि स्वर्ण जयंती समारोह व विराट वैदिक सम्मेलन में क्षेत्रवासी अधिक से अधिक की संख्या में आश्रम में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से पंचकंडीय विश्व कल्याण महायज्ञ मेंपहुंचकर धर्म लाभ ले एवं इस पावन अवसर को भव्यता प्रदान करे।
)
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।