बालिका रिमझिम ने अपने जन्मदिन पर ढाई हजार का डिमांड प्रधानमंत्री सहायतार्थ कोष में कैंसर पीडि़त बच्चों के इलाज के लिए भेज दिया संदेश

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ की कक्षा 9वीं की छात्रा रिमझिम रावल ने 8 जनवरी को अपने चौदहवें जन्मदिन 8 जनवरी पर 2500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री सहायतार्थ कोष के माध्यम से अत्यंत गरीब बेसहारा वर्ग के कैंसर पीडि़त बच्चों के इलाज हेतु भेजा। रिमझिम ने अपने ग्यारहवे जन्मदिन से यह संकल्प लिया था कि वह अपना जन्मदिन पूर्ण सादगी से मनाते हुए जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि को प्रधानमंत्री सहायतार्थ कोष में मानवीय सहायत हेतु भेजेगी। गौरतलब है कि रिमझिम की तरह ही उसकी छोटी बहन आराध्या भी चार वर्षों से अपनी दीदी की तरह ही अपने जन्मदिन पर खर्च होने वाली राशि को प्रधानमंत्री सहायता कोष में भेज रही है। रिमझिम ने बताया कि आज देश मे कैंसर से बहुत सारे बच्चे व लोग पीडि़त हो रहे है। देश मे गरीब बेसहारा वर्ग के बच्चे भी केंसर की चपेट में आकर इलाज के अभाव में असमय दम तोड़ देते है। कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता है और सुविधाओं के अभाव में हर किसी के लिए केंसर का इलाज करवाना संभव भी नहीं रहता है। हम बच्चे यदि चाहे तो अपने खर्चो में कटौती कर इस प्रकार की छोटी छोटी मदद करके देश में केंसर पीडि़त गरीब वर्ग के बच्चों के इलाज में मदद कर सकते है। मैं ओर मेरी छोटी बहन आराध्या प्रति वर्ष अपने अपने जन्मदिन पर जितनी भी राशि बचत की होगी ऐसे ही प्रधानमंत्री सहायता कोष के माध्यम से जरूरतमन्द बच्चों के इलाज-पढ़ाई और बेहतर जीवन यापन हेतु भेजते रहेंगे। रिमझिम ने बताया है कि उन्हें जन्मदिन पर प्रधानमन्त्री सहायता कोष में राशि जमा करवाकर मदद करने की प्रेरणा अपने माता पिता-टीचर्स एवं मीडिया के माध्यम से समाचारों से मिली है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.