आग लगने से खलियान में रखी सोयाबीन की फसल स्वाहा

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ।

आम्बुआ क्षेत्र में विगत 2 सप्ताह से आगजनी की घटनाएं बढ़ रही है जिससे लोग भयभीत है । ताजे घटनाक्रम समीप ग्राम झोरा के एक कृषक के खलिहान में रखी सोयाबीन की फसल अज्ञात कारणों से जल जाने के कारण कृषक को हजारों की चपत लग गई। ग्राम झोरा निवासी भुवानसिंह पिता नानका  ने बताया कि विगत महीने उसने खरीफ की फसल में बोया गया सोयाबीन काट कर खलियान में रखा था तथा रबि फसल की बुवाई में जुट गया तथा इस कार्य से निपटकर सोयाबीन की फसल (दाने) निकालने की योजना बना रखी थी। मगर 3 जनवरी 19 की शाम लगभग 5 बजे अज्ञात कारणों से खलियान में रखी सोयाबीन में आग लग गई आस- पास से ग्रामीणों ने बुझाने का प्रयास किया । मगर तब तक अधिकांश फसल जल गई तथा शेष पानी में भीग जाने के कारण खराब हो गई घटना की सूचना थाना आम्बुआ में की गई है जहां पर किसान के बताऐ अनुसार 25000 की हानि का आकलन किया गया आगे की जांच राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है । स्मरण रहे कि आंबुआ में एक होटल व्यवसाय एवं एक किराना व्यापारी की दुकान में भी विगत दिनों आग से हजारों की हानि हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.