झाबुआ। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीसी मलैया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के ‘‘न्याय सेवा सदन‘‘ सभागृह में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश बीसी मलैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक सभी वादार्थी, अभिभाषक एवं आम व्यक्ति कें मीडिएशन के प्रति जागरूक होने पर ही मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम की सम्पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। उन्हांेने यह भी कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता एवं सुलभ न्याय पहुंचाने के क्रम में मीडिएशन प्रक्रिया अत्यन्त उपयोगी है इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत सोलंकी ने अपने उद्बोधन में मीडिएशन के संबंध में कानूनी जानकारी दी तथा मीडिएशन प्रक्रिया एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। अपर जिला न्यायाधीश डीएस चोहान ने मीडिएशन द्वारा प्रकरणों के निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि मीडिएशन प्रक्रिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण होना चाहिए। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश के.सी. बांगर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए.एस. अलावा, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चोहान, पे्रमदीप सांकला, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश् डोशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, अभिभाषकगण, पक्षकार एवं समाज के आम नागरिक उपस्थित थे।
Trending
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
- प्रभारी मंत्री संपतिया उइके आलीराजपुर आएंगी
- विधायक डॉ. विक्रांत ने दी टैंकरों की सौगात, इन गांवों में बांटे पानी के टैंकर
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस दिन करेंगे जिला कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन
- तीन दिन पहले लापता हुई महिला का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला
- शहर के नमन को मिलेगा क्रिकेट अकादमी में प्रवेश, मंत्री नांगर सिंह चौहान ने किया सम्मान
- बेनी नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व राज्यसभा सांसद ने 1 घंटे के मशक्कत बाद निकलाया वाहन, किया निरीक्षण
Prev Post
Next Post