झाबुआ। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीसी मलैया के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय के ‘‘न्याय सेवा सदन‘‘ सभागृह में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश बीसी मलैया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब तक सभी वादार्थी, अभिभाषक एवं आम व्यक्ति कें मीडिएशन के प्रति जागरूक होने पर ही मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम की सम्पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। उन्हांेने यह भी कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता एवं सुलभ न्याय पहुंचाने के क्रम में मीडिएशन प्रक्रिया अत्यन्त उपयोगी है इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रविकांत सोलंकी ने अपने उद्बोधन में मीडिएशन के संबंध में कानूनी जानकारी दी तथा मीडिएशन प्रक्रिया एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। अपर जिला न्यायाधीश डीएस चोहान ने मीडिएशन द्वारा प्रकरणों के निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि मीडिएशन प्रक्रिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण होना चाहिए। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश के.सी. बांगर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए.एस. अलावा, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार चोहान, पे्रमदीप सांकला, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रमेश् डोशी, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, अभिभाषकगण, पक्षकार एवं समाज के आम नागरिक उपस्थित थे।
Trending
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
- कलेक्टर ने उपभोक्ताओ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
- गुरु पूर्णिमा उत्सव पर होंगे अनेक कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर सर्व समाज की बैठक हुई
- एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया
Prev Post
Next Post