झाबुआ जिला पंचायत का नया अध्यक्ष का चुनाव इस तारीख को ..अब कयासों का दौर

0

विपुल पांचाल @ झाबुआ

आगामी 15 जनवरी को झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है सरकार से आये आदेशों के बाद झाबुआ के जिला प्रशाशन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है सोमवार को निर्वाचन संबंधी आदेश जारी हो जायेंगे .. सोमवार को समय भी जारी किया जायेगा। गौरतलब है कि कलावती भूरिया विगत 18 साल से जिला पंचायत झाबुआ की अध्यक्ष थी लेकिन अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से विधायक बनने के बाद उन्होंने ना सिर्फ अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि अपने वाड॔ क्रमाक 6 से सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है। अब झाबुआ जिला पंचायत मे 13 सदस्य बचे है जिनमें उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह भी शामिल है जो सामान्य कोटे से आते है। अब अध्यक्ष पद के लिए शेष 12 सदस्यो मे से किसी का चुनाव करना होगा क्योकि अध्यक्ष का पद आरक्षित होने से उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह इस पद के लिए पात्र नही है। इस समय चंद्रवीर के अलावा मैगजी अमलियार निवासी नरवलिया ; संताबाई पति तेरसिंह निवासी परवट ; रुपसिंह डामोर ( पीथनपुर) ; शारदाबाई पति अमरसिंह निवासी रायपुरिया ; मनीषा बाई पति धर्मेंद्र निवासी धामनीनाना; शांतिबाई पति राजेश डामोर निवासी काकनवानी; राजेश वसुनिया निवासी नाहरपुरा; बहादुर भाबर निवासी चैनपुरा ; देवलीबाई पति श्यामा ताहेड निवासी काजली डूंगरी; कमलेश मचार निवासी बेडावली; अकमाल डामोर निवासी भीमकुंड एंव कलावती गैहलोद निवासी बावडी। बताया जाता है कि इन 13 सदस्यो मे से 5 बीजेपी समर्थित है ओर 5 कांग्रेस समर्थित है रुपसिंह डामोर कांग्रेस के थे मगर इस्तीफा दे चुके है ओर अकमाल मालू के अलावा एक सदस्य अपने आपको निर्दलीय बता रहे है। सुत्र बता रहे है कि बीजेपी ओर कांग्रेस दोनो अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए जमावट मे जुट गये है ।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.