नवनिर्वाचित विधायक डामोर ग्रामीणों से हुए रूबरू, समस्याएं सुनकर शीघ्र पूर्ण करने का दिया आश्वासन

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
विधायक बनने के के बाद क्षेत्र में दूसरी बारविधायक गुमान सिंह डामोर पिटोल के कार्यकर्ताओं एवं आमजन से मुखातिब हुए एवं चुनाव में किए वादों को पूरा करने के लिए आश्वस्त दिखाई दिए जिसमें क्षेत्र के लिए सभी गांवों में पेयजल समस्या मुख्य मुद्दा था। आज जैसे ही विधायक डामोर पिटोल पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ता और खिलाडिय़ों ने उन्हें खेल मैदान पर ले जाकर मैदान दिखाया, जिसमें खिलाडिय़ों ने उन्हें मैदान की बाउंड्रीवाल की मांग की। इस मैदान को उच्च स्तर का बनाने के लिए मदद देने के लिए कहा इस पर विधायक ने तुरंत झाबुआ तहसीलदार को फोन लगा कर सीमांकन एवं जमीन के बारे में जानकारी मांगीष वहीं उपस्थित पटवारी को निर्देश दिए की जमीन का नाप-तौल कर मुझे अवगत कराए। इसके बाद खिलाडिय़ों द्वारा विधायक ट्राफी पिटोल में कराने के अनुरोध पर विधायक द्वारा 14 तारीख के बाद स्वीकृति दे दी। इसके पश्चात मैदान के पास में बन रही पेयजल की टंकी के बारे में जानकारी ली एवं पीएचई अधिकारी राहुल रघुवंशी एवं जैन से पिटोल क्षेत्र की पानी की समस्याओं को 10 फरवरी तक सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए। तत्काल क्षेत्र में जहां नल जल योजना की लाइन नहीं पहुंची है उनमें नई लाइन डालने को निर्देशित किया। वहीं पिटोल के पास के गांव कालिया में गत वर्ष नल-जल योजना का भूमि पूजन हुआ था भीम फलिया में तो टंकी एवं नल जल योजना तैयार हो गई है परंतु गांव कालिया में नल जल योजना का कार्य प्रगति पर नहीं होने से ग्रामीणों ने विधायक के सामने पीएचई अधिकारियों की शिकायत की जिस पर विधायक डामोर ने जैन साहब को निर्देशित किया कि गांव के लोगों का फोन उठा कर उनकी समस्या का निदान करें। वहीं ठेकेदार द्वारा अनियमितता से लोगों को परेशानी हो रही है तो 2 दिन में काम चालू करने को कहा, नहीं तो ठेकेदार के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं 20 फरवरी तक ग्राम कालिया में नल-जल योजना चालू करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात विधायक जीएस डामोर भोपाल के लिए रवाना हो गए। विधायक को फिल्म नायक की स्टाइल में देखकर लोगों को आस बंधी की विधायक का क्षेत्र का विकास करेंगे। वहीं विधायक गांव कालिया के स्कूल के बच्चों के पास जाकर मध्यान्ह भोजन एवं स्कूल यूनिफार्म के बारे में जानकारी चाही। इस पर बच्चों ने कहा मध्यान्ह भोजन मिलता है पर यूनिफॉर्म अभी तक नहीं मिली है। इस दौरे में विधायक के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओम शर्मा, प्रदेश संयोजक स्वच्छ भारत अभियान के एवं जनजाति मोर्चा के कल्याण डामोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भूपेश सिंगाड़, अर्पित कटकानी, देवेंद्र सरदाना, पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़, पिटोल सरपंच काना गुंडिया, चुनिया गुंडिया, मकना गुंडिया, भूपेंद्र नायक, प्रतीक शाह, अतुल चौहान, कल्पेश नायक, विजय नायक, सुमेर बवेरिया, विक्रम नायक आदि कार्यकर्ता थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.