शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की राह में रोड़ा बन रहे अवैध अतिक्रमण कारियों पर प्रशासनिक टीम की कार्रवाई
राजेंद्र शर्मा, दाहोद ब्यूरो चीफ
शहर को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने के बाद शहर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा स्वच्छ दाहोद मिशन चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर पिछले 2 महीने से दाहोद शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर रास्ते में अवरोध रुप हो रहे हाथलारी, ठेले एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाकर स्थल पर ही चालान काटने की कार्रवाई की जा रही थी। इसी तारतम्य में आज दोपहर को नगर पालिका के अतिक्रमण अधिकारी पुलिस बंदोबस्त के बीच अपने साथी कर्मचारियों के साथ दाहोद शहर के कोर्ट रोड पर अतिक्रमण हटाने निकले, जहां पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ठेले हाथलारी एवं रोड के दोनों किनारों पर पल्ली लगाकर व्यापार कनरे वाले छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान रोड जाम कर व्यापार करने वालों व प्रशासनिक टीम के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू में किया। वहीं नगर पालिका की टीम ने मार्ग में अवरोध व अतिक्रमण करने वाले अवैध निर्माण को बुलडोजर व जेसीबी मशीन से हटाया। वहीं कुछ व्यवासयियों के प्रशासनिक टीम ने चालान भी बनाए।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।