आबकारी विभाग की अवैध शराब व्यवसायियों पर कार्रवाई, भाजपा नेता के खेत से बरामद की हजारों की अवैध शराब, तीन आरोपी फरार
राहुल पाटीदार, करवड़
कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देश अनुसार आबकारी विभाग ने दबिश देकर अवैध शराब व्यवसाय पर कार्रवाई की। आबकारी को मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम करवड़ में टेमरिया रोड स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सरपंच कालूसिंह सोलंकी के खेत पर शेड पर उक्त हजारों रुपए की अवैध शराब रखी हुई है, जब आबकारी टीम वहां पहुंची तो आबकारी विभाग के अधिकारियों को आता देख तीन आरोपी चकमा देकर भागने में सफल हुए जिनकी तलाश जारी है। वहीं स्थानीय पुलिस भाजपा नेता का नाम आने पर मामले में अनदेखी कर रही है। इस कार्रवाई डीईओ अभिषेक तिवारी, एडीईओ राजेश मंडलोई, एडीईओ आनंद डंडीर के मार्गदर्शन में एसआई एस मांगोदिया, एसआई जयश्री वर्मा, आरक्षक ईश्वर धीगण, कुंवरसिंह डावर, मनोहर बुंदेला ने ग्राम करवड़ से 10 पेटी मदिरा, 90 बीएल जब्त किया जिसका बाजार मूल्य 30 हजार रुपए आंका जा रहा है। आबकारी विभाग ने तीन आरोपियों पर 34 (1), 34 (2), 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे के प्रयास तेज कर दिए।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।