पाले से इलाके की टमाटर मिर्ची की फसलों को काफी हद तक नुकसान हुवा है किसानो की शिकायत के बाद पटवारी वेलसिंह भुरीया खराब फसलों का मुआवना कर रहे उन्होंने रायपुरिया बायपास पर खेतो में जाकर आज मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है इधर दोपहर में एसडीएम पंचोली ने रायपुरिया बायपास ओर अलस्याखेड़ी के कुछ खेतो में जाकर स्थिति को देखने का प्रयास किया है। किसान राजाराम पाटीदार,योगेश सेप्टा का कहना है एसडीएम पंचोली पटवारी ओर कृषि अधिकारी के द्वारा बताए खेतो में जाकर स्थिति देख रहे है जहां नुकसान काफी कम हुवा है वहा जाकर एसडीएम ने देखा । जहा ज्यादा नुकसान हुवा वहां तक अभी अधिकारी नही पहुचे है ग्राम के किसान योगेश सेप्टा ने 25 बीघा जमीन में 15 लाख की लागत से टमाटर के पौधे लगाए थे अब तक 90 से 150 रुपये प्रति कैरेट टमाटर बिका जिससे उन्हें 10 लाख रुपये के टमाटर की पैदावार अब तक हुई है।उनका कहना है कि जब पाला गिरा उस समय उनके 25 बीघा खेत मे करीब 3 हजार कैरेट टमाटर लगा था । आज टमाटर का भाव 350 रुपये है । लेकिन उन्हें काफी नुकसान के बावजूद भी न तो पटवारी ने वहां आकर देखा नही कोई अधिकारी पहुचा जबकिं इस वर्ष सबसे अधिक हेक्टेयर में टमाटर की पैदावार करने वाले ये पहले किसान है।