झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा संथारा आत्म हत्या निरुपित किये जाने के निर्णय के विरोध मे नगर के सकल जैन समाज श्वेताम्बर स्थानकवासी, श्वेताम्बर मूर्ति पुजक समाज, दिगंबर जैन समाज तेरापंथ जैन समाज के लोगो ने आज अपना व्यापार व्यवसाय प्रतिष्ठान बंद रखकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा।
क्या है संथारा
स्थानीय पोषध भवन पर स्वाध्यायी भरत भंसाली ने धर्मसभा मे संथारे पर विस्तार से जैन शास़्त्र के अनुसार बताया कि साधक आत्मा जीवन भर जैन प़द्धति से धर्म ंआराधना करते हुए साधनामयी भव्य जीवन मंदिर का निमार्ण करता है व अंतिम समय नजदीक जानकर संथारे का स्वर्ण कलश स्थापित करता है। संथारा और आत्महत्या का आपस में किसी प्रकार का कोई संबध नहीं है आत्महत्या व्यक्ति गुस्से मे आकर करता है जबकि संथारा पूर्ण हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। धर्मसभा में राजेन्द्र रुनवाल एवं बाबूलाल भीमावत ने भी अपने उद्धबोधन व्यक्त किए।
संथारा रख एवं मंुडन कर जताया विरोध
सकल जैन समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत स्थानीय एक जैन युवक प्रदीप जैन झांसीवाले ने संथारे की अनैक पद्धतियो मे से अपना संथारा पूर्ण होने पर आजाद चैक मे सकल जैन समाज केे मंच पर मुंडन करवाया।
विशाल रैली समग्र जैन समाज की
सकल जैन समाज का मौन जुलुस स्थानीय आजाद चोक से प्रारंभ हुआ। मोन रैली कतार बद्ध निकली पुरुष वर्ग हाथो में काली पट्टी बांध कर चल रहे थे, वही युवाओ के हाथों मे विरोध के स्वर लिये बैनर थे महिलाओ एवं बच्चे हाथों मे तत्ख्तिया लिये चल रहे थे।मोन रैली जवाहर मार्ग मठवाला कुआं पुरानी नगर पालीका चोराहा होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचा जहा तहसीलदार अर्जुन सिह राही को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन स्थानकवासी समाज के राजीव चोरडिया, मूर्ति पुजक संघ के कमलेश जैन दायजी, दिगंबर समाज के अभय मेहता, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष अरविन्द रुनवाल एवं संकल जैन समाज के वरिष्ठ समाजजनों के द्वारा सोंपा गया एव मांग की गई की महामहिम इस निर्णय मे हस्तक्षेप कर इस संबंध मे संथाारा एवं संलेखना को वैधानिक मान्यता दिलवाने की कृपा करे। वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ के सचिव प्रदीप गादिया एवं कमलेश तलेरा ने बताया कि उनके समर्थन मे आज स्थानीय अभिभाषक संघ ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया। रैली के पश्चात बाबूलाल भीमावत ने सकल जैन समाज का आभार व्यक्त किया।