खवासा में जैन समाज की मौन रैली ओर ज्ञापन

0

झाबुआ live  के लिऐ खवासा से अर्पित चोपड़ा live 

रैली के दौरान उमडे लोग
रैली के दौरान उमडे लोग
ज्ञापन देते समाजजन
ज्ञापन देते समाजजन

राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा संथारा के सम्बन्ध में दिए गए फैसले के विरोध में स्थानीय जैन समाज ने पुरे गांव में मौन जुलुस निकाला । मौन जुलुस पुरे गांव का भ्रमण करते हुए पुलिस चौकी पहुंचा जहाँ चौकी प्रभारी सुरेशचन्द्र सेन को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री, और कलेक्टर झाबुआ के नाम ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन देने से पहले ज्ञापन का वांचन स्थानक वासी जैन श्री संघ के सचिव कनकमल चोपड़ा ने किया । इस अवसर पर जैन समाज के पदाधिकारियों के अलावा थांदला जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, प्रेमसिंह चौधरी, गोपाल चौहान, उपसरपंच कांतिलाल भटेवरा, रामलाल चौहान, मुकेश हांडीकुण्डी, धनराज चौहान आदि भी शामिल हुए । बड़ी संख्या में समाजजनों ने मौन जुलुस में भाग लिया ।

ऐतिहासिक बंद

24 अगस्त को जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखे । अन्य व्यापारियों ने भी जैन समाज का साथ देते हुए ज्ञापन दिए जाने तक अपनी दुकाने विरोध स्वरुप बंद रखी । इस ऐतिहासिक सफल बंद पर जैन समाज ने सभी व्यापारियों, मौन जुलुस में शामिल होने वाले सभी नागरिको, जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.