धर्म के काम व सत्संग के लिए बुढ़ापे तक का इंतजार न करे, क्योंकि बुढ़ापे में की गई भक्ति बूढ़ी भक्ति होती है : पंडित कमल किशोरजी
योगेंद्र राठौड़, सोंडवा
किसी भी लालच मे आकर धर्म परिवर्तन नही करना चाहिए। ये उद्गार आज सोंडवा तहसील मुख्यालय पर आयोजित हो रही भागवत कथा के प्रथम दिन प कमलकिशोर नागर ने कहे। उन्होंने कहा कि कुछ रुपयों, अनाज, शिक्षा, मुफ्त इलाज के लालच मे आकर आप धर्म परिवर्तन जैसा पाप करते हो। ये गलत है उन्होंने कहा कि आप धर्म परिवर्तन करवाने वालो से रुपए, शिक्षा, मुफ्त इलाज ले इसमे कोई बुराई नहीं पर ये सब लेकर आप अपने धर्म से कतई थोका न करे। आप हमेशा अपने हिन्दू धर्म का पालन करते रहे। उन्होंने उदाहरण देकर उपस्थित जनसमुदाय को समझाया कि कैसे एक किसान अपने खेत मे कीचड़ वाली सडक़ पर जूते पहनकर जाता है पर वह उस कीचड़ मे अपने जूते नहीं छोडक़र आता। वह किसी न किसी तरह कि चेष्ठा करके अपना जूता निकालकर ही लाता है। ठीक उसी तरह आप लोग भी स्वास्थ्य, शिक्षा, रुपया सब तरह का व्यवहार अन्य धर्म के लोगो से करे। इसमे कोई गलत नही पर आप इन सबके लालच मे आकर धर्म परिवर्तन नही करे। उन्होंने आगे कहा कि आप धर्म के काम व सत्संग के लिए बुढ़ापे तक का इंतजार न करे। जवानी में भी कुछ समय धर्म के कामों के लिए निकाले। क्योंकि बुढ़ापे में की गई भक्ति बूढ़ी भक्ति होती है।उसका उतना असर नहीं होता जबकि जवानी में की गई भक्ति जवान भक्ति होती है उसका ज्यादा असर होता है। इसके पहले आज सुबह 11 बजे सोंडवा तहसील मुख्यालय पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाए व ग्रामीण शामिल हुए। मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुंची उसके पश्चात कथा आरंभ की गई। कथा के प्रथम दिवस ही अपार जन समुदाय कथा सुनने उमड़ पडा। सोंडवा मे भागवत कथा के उपलक्ष्य में गांव मे दीपावली जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। घरों के बाहर रात में दीपक लगाए जा रहे है।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।