गुरुकुल एकेडमी के बच्चों ने देखा विश्व की सबसे बड़ी सरदार पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को

0

सलमान शैख़, पेटलावद
गुरुकुल एकेडमी पेटलावद द्वारा दो दिवसीय शैक्षणिक टूर केवडीया गुजरात का भ्रमण किया गया । सर्वप्रथम नगर के समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक मुकुट चौहान ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक इस टूर में भरपूर मनोरंजन किया गया। प्रथम दिन तीर्थ गुरुड़ेश्वर में रात्रि विश्राम के पश्चात दूसरे दिन प्रात: काल विद्यार्थी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए निकले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में बच्चों द्वारा सरदार पटेल की जीवनी से जुड़ी हुई बाते व स्टेच्यु ऑफ यूनिटी के बारे में बारीकी से जानकारी जानी । बच्चों द्वारा गाइड से रोचक रोचक प्रश्न पूछे गए इसके बाद बच्चों ने विद्यांचल व सतपुडा पर्वत की गोद में स्थित मां नर्मदा की पावन धरा पर स्थित सरदार सरोवर बांध देखा वहां पर बच्चों द्वारा बिजली घर देखा गया और बिजली बनाने की विधि का भी अध्ययन किया गया बाँध में स्थित पानी को देखकर बच्चे बड़े ही खुश हुए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक  आकाश  चौहान , प्राचार्य  सुधीर  मेहरोलिया ,प्रकाश  प्रजापत की महत्वपूर्ण भूमिका रही । यात्रा के पश्चात लौटते समय देर रात्रि में मोहनकोट के पालकों द्वारा गर्मजोशी से सभी बच्चों का स्वागत किया गया व भोजन करवाया गया। विद्यार्थियों द्वारा इस यात्रा को लेकर काफी हर्ष व्यापत हैं । पालको द्वारा विद्यालय के समस्त स्टाफ को आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.