झाबुआ लाइव डेस्क-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के जनक पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी का 94 जन्म दिवस के अवसर पर जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा द्वारा गोष्टी का आयोजन किया गया और अटलजी के चित्र पर उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसर द्वारा आयोजित गोष्ठी में अटलजी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला भावसार ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में ब्राह्मण परिवार में हुआ था वहीं उनका देवलोक गमन 16 अगस्त को दिल्ली में हुआ था। भावसार ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी जैसे शासन लाने के लिए अपने राजनीतिक जीवन में हर पड़ाव पर एक नया संदेश दिया चाहे फिर वह 13 दिन की सरकार हो या 13 महीने की सरकार हो या 5 साल की सरकार अटल जी के नेतृत्व में परमाणु परीक्षण कर विश्व को भारत की ताकत से अवगत कराया तो वहीं कारगिल युद्ध जीतकर दुश्मन देश के दांत खट्टे किए अटल जी ने अपना राजनीतिक जीवन प्रारंभ करने के पूर्व संघ के प्रचारक के रूप में देश सेवा का व्रत लिया तत्पश्चात वह जंक्शन के संथापक सदस्यों के रूप में राजनीति में प्रवेश कर गए। भावसार ने कहा कि आजादी के बाद वैसे पहले प्रधानमंत्री हुए जिन्होंने देश एवं प्रदेश के आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र में प्रथक से आदिवासी मंत्रालय का गठन कर देश के जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के नए आयाम खोलें विदेश मंत्री के रूप में अटल जी ने संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में पहली बार हिंदी में अपना उद्बोधन देकर मातृभाषा हिंदी का सम्मान बढ़ाया दोहरी सदस्यता के मामले में जनता पार्टी से प्रथक होकर 6 अप्रैल 1980 को मुंबई के महाधिवेशन में भारतीय जनता पार्टी का नवनिर्माण कर उसके पहले अध्यक्ष बने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ताओं का सपना था अटल जी एक बार देश के प्रधानमंत्री बने और वह सपना देशवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं का भी पूर्ण हुआ। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने भी गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबकी अटल जी को श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए हुए पथ पर आगे बढ़ते हुए भाजपा को मजबूती प्रदान करें वसुनिया ने कहा कि अटल जी एक प्रखर वक्ता और काव्य प्रेमी होने के साथ एक इमानदार राजनेता थे उनका राजनीतिक जीवन उदारमय्य में रहा है आज हम सब उनका 94 जन्म दिवस मनाने यहां एकत्रित हुए हैं हम सब संकल्प लें देश में सुशासन लाने के लिए जीवन के अंतिम क्षणों तक हम कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी गोष्ठी में भाग लेते हुए कहा हम सब का सौभाग्य के अटलजी जैसा नेतृत्व हमको भाजपा के रूप में मिला निश्चित अटलजी के बताए हुए मार्ग पर हम चलकर राजनीति के क्षेत्र में नए आयाम प्रस्तुत कर सकते हैं। मिशन 2019 को पता करने के लिए अटलजी के बताए मार्ग पर चलकर देश हित में भाजपा की सरकार बनाकर देश के प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी को अश्विन कराने का हम सब संकल्प ले। इस अवसर पर आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर ने भी गोष्ठी को संबोधित करते हुए अटल जी के बताए मार्ग पर चलने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओं से की। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री भूपेश सिंगोर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, जिला मंत्री बसंती बारिया, नगर महामंत्री नाना राठौर, नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक, कटारा, इरशाद कुरैशी, महेंद्र तिवारी, भूरिया, रमेश जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोष्ठी के पश्चात समस्त भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अस्पताल में पहुंचकर अटलजी के जन्म दिवस के पुनीत अवसर पर मरीजों को और बच्चों को बिस्किट वितरण का कार्य भी किया।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।