पूज्या जया किशोरीजी परिवार समेत पहुंची समाजसेवी पप्पूभैया के निवास स्थान

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर। पिछले 21 दिसंबर से गुजरात के दाहोद में चल रहे नानी बाई के मायरे की कथा के विराम के बाद भारत की लोकप्रिय संत पूज्या जया किशोरीजी अपने पिता शिवशंकर शर्मा और अपनें परिवार के साथ मध्यप्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमलजी के निवास पर पहुंची। मेघनगर के पास प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर पिछले वर्षों में नानीबाई का मायरा और श्रीमद् भागवत कथा कर चुकी भारत की संत पूज्य जया किशोरीजी से मिलने के लिए आसपास के क्षेत्रों से कई श्रद्धालु श्री जैन के निवास पर पहुंचे। अपने से मिलने आए श्रद्धालुओं से मिलकर पूज्या जया किशोरीजी भाव विभोर दिखाई दी। जैन और परिवार ने पूज्य जया किशोरी और उनके परिवार की कुशल क्षेम पूछी और प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर होने वाले आगामी हनुमान जयंती महोत्सव के बारे में विस्तार से चर्चा की। जैन की धर्मपत्नी सीमा जैन उनकी पुत्री पूजा, बिन्नी,पूर्वा जूही, अंतिमबााला और श्री जैन के पुत्र जैकी जैन ने पूजा जया किशोरीजी और उनके परिवार का पुष्पहारों से अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर गुजरात के दाहोद में पूज्या जया किशोरी की नानी बाई के मायरे की कथा के आयोजक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर विकास बाफना, युवा पार्षद आनंदीलाल पडियार, अनिल कोठारी, माया कोठारी, देवीलाल वर्मा और पंकज वर्मा भी उपस्थित थे। जैन से संवादों के दौरान पूज्या जया किशोरी और उनके पिता शिवशंकर शर्मा ने मेघनगर और आसपास के श्रद्धालुओं की प्रशंसा भी की, यहां से पूज्या जया किशोरीजी और उनका परिवार ने अपनी आगामी कथा के लिए राजस्थान प्रस्थान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.