क्रिसमस पर्व निकले सेंटा क्लॉज, खीस्त जयंती के अवसर पर शहर में निकली आकर्षक झांकी

0

सलमान शेख, पेटलावद
आज खीस्त जयंती के अवसर पर पेटलावद नगर में ईसाई समाज ने प्रभु ईशु मसीह के जन्मोत्सव की झांकी निकालकर क्रिसमस पर शांति संदेश दिया। क्रिसमस पर्व को लेकर खुशियां इतराने लगी। कहीं सेंटा क्लॉज झोली में उपहार लेकर निकले तो कहीं प्रभु यीशु की सजी आकर्षण झांकी लोगों को लुभाती रहीं।  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्नई, मोहनकोट, जामली एवं पेटलावद के ईसाई समाजजनों द्वारा क्रिसमस की मनमोहक झांकी सजाकर क्रिसमस गीत-गाते हुए झूमते नाचते हुए हाथों मे मोमबत्ती लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली। ऐसा लग रहा था जैसे रात्रि के अंधेरे को प्रभु ईशु खीस्त के आलोक ने नगर को आलौकित कर दिया हो।
पकवानों से मेहमानों के स्वागत की तैयारियों के साथ मसीही परिवारों में घर-घर क्रिसमस ट्री शोभा बढ़ा रहे है। आया मसीह आया जैसे धुन के बीच खुशियां मना रहे बच्चे का उत्साह उस समय दूना हो गया जब सेंटाक्लाज झोली में टाफी की सौगात लेकर आए।
रैली में प्रभु यीशु के जीवन से संबंधित झांकियां, प्रेम संदेश देते हुए धर्मगुरु, नाचते-गाते शहर को क्रांति का संदेश देते महिलाएं, पुरुष व युवाओं के समूह शामिल होंगे। विभिन्ना स्थानों पर धर्मगुरुओं द्वारा शहर के लिए विश्वशांति, देश के लिए लिए, समस्त मनुष्य जाति के लिए प्रार्थना की। रैली नगर के श्रद्धांजलि चौक पहुंचकर धर्मसभा में तब्दील हो गई, इसके बाद रैली का समापन हुआ। झांकी में झाबुआ डायोसिस के विकार जनरल फादर पीटर खराड़ी , उन्नई चर्च के फादर जॉर्ज, पेटलावद के फादर स्टीफन, मोहनकोट के फादर मैथ्यू, जामली के फादर वीरेंद्र भूरिया, देवा सरपंच, अरुण कटारा, प्रकाश, दलसिंह, मास्टर अंतोन, रफाएल भूरिया, जेवीयर भाई विशेष रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.