कांग्रेस की विशाल आभार रैली में बोले विधायक वालसिंह मेड़ा, विधायक मैं नहीं, विधायक कार्यकर्ता व मतदाता

0

सलमान शैख़,पेटलावद

आपने भाजपा के कुप्रशासन को पुरी तरह नकारते हुए पन्द्रह वर्ष पुराने वृक्ष को उखाड फेका है और कांग्रेस में अपना विश्वास जताया है। यह बात रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कही। भूरिया यहाॅ पेटलावद प्रत्याशी वालसिंह मैडा के विजय होने पर आयोजित धन्यवाद रैली मे हिस्सा लेने आऐ थे।
पेटलावद विधानसभा क्षैत्र से विजय हुए वालसिंह मैडा के विजय जुलुस में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद भूरिया ने भाजपा नेताओं पर शब्द प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के स्थानीय नेताओं के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और फैलाए गए खौफ से जनता बुरी तरह परेशान हो गई थी। कमोवेश यह स्थिति पुरे जिले में एक समान थी सही समय पर जनता ने अपना फैसला किया और जिले कि दो सीटो पर कांग्रेस में विश्वास जताया। इसके लिए में सभी का आभारी हूॅ। इसके पूर्व स्थानीय श्रद्धांजलि चौक से कांग्रेस प्रत्याशी वालसिंह मेड़ा के विजय होनें के बाद आभार जुलुस निकाला गया। इससे पहले सांसद भूरिया व विधायक वालसिंह मेड़ा के साथ जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, युवा नेता डाक्टर विक्रांत भूरिया सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि चौक पर 12 सितम्बर 2015 को हुए दर्दनाक हादसे में दिवंगतो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कई जगह मंच लगाकर किया गया स्वागत:
नवनिर्वाचित विधायक वालसिंह मेड़ा ने सभी मतदाताओं को हाथ जोडक़र अभिवादन किया और चुनाव में विजय दिलाने के लिए आभार माना। इस दौरान उनका नगर में कई जगह मंच लगाकर स्वागत भी किया गया। आभार जुलूस नगर के मुख्य मार्गो सें उदय गार्डन पहॅुचा जहां जुलूस सभा के रूप में तब्दील हो गया।
यह जीत मेरी नही बल्कि कार्यकर्ताओ ओर मतदाताओ की है:
सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक वालसिंह मैडा नें उपस्थितजनों तथा नगरवासीयों का आभार मानते हुए कहा कि यह जीत मेरी जीत नहीं है कार्यकर्ता और मतदाताओं की जीत है । विधायक में नहीं विधायक क्षेत्र के मतदाता है और कार्यकर्ता है।
उन्होंने कहा आपने मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजा है। अब मेरी जिम्मेदारी है कि आपकी जरूरतों का ध्यान रखूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि विधानसभा में पेटलावद के लोगों की आवाज बनूंगा। मैंने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करके रहूंगा। मांधाता की जनता ने जो सहयोग दिया है उसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्या शिक्षा स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल, बिजली, खाद्यान्न, रोजगार की समस्या कांग्रेस की सरकार दूर करेगी और गरीबों को न्याय दिलाएगी।
15 साल तक भाजपा ने मतदाताओं को मूर्ख बनाकर प्रदेश में राज किया:
जोबट विधायक कलावती भूरिया ने इसे कांग्रेस के हर सिपाही की जीत बताया। उन्होंने कहा 15 साल तक झूठे वादे करके भाजपा ने मतदाताओं को मूर्ख बनाकर प्रदेश में राज किया। लेकिन इस बार मतदाताओं ने भाजपा को धूल चटा दी।
इस अवसर पर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, युवा नेता डाक्टर विक्रांत भूरिया ने भी सभा को सम्बोधित किया।
कांग्रेस की आभार यात्रा में लहराया भगवा झंडा:
कांग्रेस की आभार यात्रा में खास ओर सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यात्रा में कांग्रेस व युकां के झंडे के अलावा भगवा झंडे भी लहरा रहे थे। अक्सर देखा गया है कि कांग्रेस के जूलुस में कांग्रेस के ही झंडे लहराते थे।
ढोल मांदल और डीजे के साथ निकाले जुलूस में पेटलावद शहर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता नेता और आदिवासी ग्रामीण शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.