ठंड के चलते झाबुआ कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए, नया समय जानने के लिए पढि़ए यह खबर
अब्दुल वली पठान/विपुल पंचाल, झाबुआ
तापमान में तेजी से हो रही गिरावट के चलते झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना ने आज एक आदेश जारी कर सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों, जवाहर नवोदय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसी एवं अन्य मान्यता प्राप्त सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि कल दिनांक 19 दिसंबर से लेकर अग्रिम आदेश तक उन संस्थाओं में जहां कक्षाएं लगने का समय सुबह 7 बजे से था, उसे परिवर्तित कर प्रथम पाली अब सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय दोपहर 12.30 बजे से 4.30 बजे तक किया जाता है। एक पाली में लगने वाले विद्यालयों का समय 10.30 बजे से लेकर 4.30 बजे तक यथावत रहेगा। अपने आदेश में कलेक्टर ने लिखा है कि झाबुआ जिले में पड़ रही अत्याधिक ठंड के चलते यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्र-छात्राओं की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी