हेमेंन्द्र अग्निहोत्री सचिव के चुनाव में हुए विजयी

0

8झाबुआ । जिला न्यायालय परिसर पर षनिवार को अभिभाषक संघ के निर्वाचन मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकुल सक्सेना, अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारही मनीष कानूनगो तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी सोरभ सोनी के मागदर्षन में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए जिसमें अभिभाषक संघ के अध्यक्ष के रूप में रमेशचन्द्र डोसी पुनः बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए। जिला अभिभाषक संघ के इस निर्वाचेन में 139 मतदाताओ मे से 133 ने मतदान किया। मुख्य मुकाबला अध्यक्षीय निर्वाचन को लेकर हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रमेश डोशी को 94 मत, हरसोला को 7 एवं अशोक राठोर को 29 मत प्राप्त हुए और डोशी ने प्रचंड विजय हासिल की। उपाध्यक्ष के 2 पदो के लिए हुए निर्वाचन में विजय संघवी को 102 मत प्राप्त हुए तथा बद्रीलाल सोनी को 84 मत प्राप्त हुए तथा मनोज मेहता को मात्र 44 मत प्राप्त हुए इस प्रकार संघवी एवं सोनी उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए। सचिव के पद के लिये मुख्य मुकाबला हेमेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री एवं सत्यम भट्ट के बीच हुआ जिसमे अग्निहोत्री को 98 मत मिले एवं सत्यम भट्ट ने 34 मत प्राप्त किये इस प्रकार सचिव पद पर अग्निहोत्री निर्वाचित घोषित किए। सह सचिव के 2 पदो में आरिफ शेख को 70 मत, सोरभ सक्सेना को 93 मत, हुकमीचंद यादव को 28, ललित बंधवार को 58 एवं शकुंतला अहिरवाल को 8 मत प्राप्त हुए और सोरभ सक्सेना एवं आरिफ शेख को सह सचिव निर्वाचित घोषित किया गया। ग्रंथपाल पद के लिए अंजू राठौर शर्मा एवं कोषाध्यक्ष के लिये मुकेश बैरागी के एक एक ही नामांकन होने से इन्हे ग्रंथपाल एवं कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी तरह 9 कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में निर्विरोध रूप से वीरेन्द्र मोदी, सलेल पठान, नरेन्द्र गोयल, अशोक रूनवाल, दिलीप कुश्वाह, दिलीप मालवीय, पर्वतसिंह पचाया एवं सुधीर झा को निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यकारिणी के 2 रिक्त पदों पर नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा मनोनयन किया जाएगा। कोर्ट परिसर में निर्वाचन के परिणाम घोषित होते ही अभिभाषकों ने जश्न मनाया तथा एक दूसरे को गुलाल लगा कर मिठाइयां खिलाई तथा पुष्पहारों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.