तीन माह पूर्व किसान को सौभाग्य योजना में कनेक्शन देने के नाम पर हुई ठगी, मंडल ने बिल का भुगतान भी करवाया लेकिन कनेक्शन से रखा वंचित
रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार के साथ बनी से अनिल भटेवरा की EXCLUSIVE रिपोर्ट
सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन देने की बात कह कर रायपुरिया बिजली मंडल ने ग्राम बनी में एक किसान के साथ ठगी की है। दरअसल ग्राम बनी के किसान गोविंद भेरूलाल पाटीदार को बिजली कनेक्शन देने के नाम पर पोल आदि का कार्य कर रहे ठेकेदार ओर उसके आदमी ने गोविंद का आधार लेकर कहा गया था कि तुम्हारा बिजली कनेक्शन जल्द ही हो जाएगा । आधार कार्ड देने के बाद बिजली कनेक्शन तो नही हुवा लेकिन किसान के घर बिजली का बिल जरूर पहुच गया । किसान गोविंद ने बताया कि उसके घर पर जहा बिजली कनेक्शन करने का कहा गया था वहां से 500 फ़ीट की दूरी पर बिजली के पोल है परंतु उस पोल या अन्य किसी पोल से उसके मकान पर बिजली के कोई तार नही है नहि बिजली का कोई कनेक्शन है ऐसे में बिना बिजली कनेक्शन के किसान को सितम्बर माह में 210 रुपये का बिल थमा दिया गया था उस समय किसान इस बिल को लेकर रायपुरिया विधुत मंडल पहुचा था ओर अपनी समस्या बताई थी विधुत मंडल में बैठे कर्मचारियों ने बजाय किसान के यहां बिजली कनेक्शन करवाने के उसको यह कह कर बिल भरवा लिया था कि तुम्हारा कनेक्शन जल्दी ही हो जाएगा तो तुम अभी बिल तो भर दो । किसान ने कर्मचारियों के कहने पर बिल भर दिया पर अकटुम्बर माह बित जाने के बाद भी जब कनेक्शन नही हुवा तो किसान गोविंद पुनः वही शिकायत लेकर रायपुरिया बिजली कंपनी के कार्यलाय पर पहुच तब किसान को चुनाव ओर आचार संहिता का हवाला देकर वहां से चलता कर दिया था। सितम्बर के बाद किसान के पास नवम्बर तक कोई बिल नही आया तब किसान यही सोचकर चुप बैठा रहा कि अब बिल नही आ रहे है और चुनाव के कारण प्रशासनिक कार्य नही हो रहे होंगे किन्तु दिसम्बर में फीर 562 रुपये का बिल उसके घर पहुचा दिया गया । किसान गोविंद का कहना है कि बिजली कंपनी के ठेकेदार ओर बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने उसके साथ ठगी की है उसका कहना है कि मेरे घर के आसपास सभी जगह से जांच कर ली जाए वहां बिजली का कोई कनेक्शन नही है लेकिन फीर भी सितंबर माह में 210 ओर दिसम्बर माह में 562 रुपये का बिल थमा दिया गया।
इनका कहना है –
सम्बंधित किसान मुझसे आकर मिले में उसकी समस्या को दिखावाउँगा ।- जे ई यशवंत भाई सारे विधुत मंडल रायपुरिया
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी