वन विभाग ने खेत से हटाया अतिक्रमण

0

12 02झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया/दशरथसिंह कट्ठा की रिपोर्ट-
विकास खंड के ग्राम पचायत सजेली नानियासाथ के फलिया राखडिया जो की मेघनगर वन विभाग के बीट क्रमांक 68 में आता है जिसमें पिछले दिनो 12 अगस्त के रोज ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी के बीच अतिक्रमण को लेकर विवाद हुआ था विवाद इतना बढ़ा की ग्रामीण व वन विभाग के बीच मारपीट की नोबत हो गई थी व ग्रामीण द्वारा एक कर्मचारी को घायल भी कर दिया गया था जिसकी दोनो पक्षो द्वारा मेघनगर पुलिस थाना में रिपोट भी दर्ज की गई थी वही शनिवार के रोज वन विभाग अपनी जिले की टीम के साथ सुबह करीबन 12 बजे के आसपास ग्राम सजेली नानिया साथ पहुच कर बीट क्रमांक 68 पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। वन विभाग के अनुसार उक्त भूमि पर ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी व मक्का बोई हुई थी जिसे वन विभाग के कर्मचारियो द्वारा अतिक्रमण वाली फसल भी हटाई गई। जिस समय वन विभाग के कर्मचारियोे अतिक्रमण वाली भूमि से मक्का की फसल उखड रहे थे उस समय ऐसा प्रतीक हो रहा था की कर्मचारियो द्वारा उक्त खेत की निदाई कर रहे हो

Leave A Reply

Your email address will not be published.