प्रतिभा पर्व के दौरान छात्राओं से कहा “नारी किसी कम्पनी का प्रोडक्ट नही” – सीमा अलावा

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
=========================

अलीराजपुर जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने आज प्रतिभा पर्व के अवसर पर कन्या शिक्षा परिसर अलीराजपुर में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बने और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करे यही शुभकामनाएं है तथा सामाजिक व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि नारी कोई मोलभाव की वस्तु नही है और नही किसी कम्पनी का प्रोडक्ट है। दुनिया मे कई उदाहरण है, कि महिलाओं ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छा मुकाम हासिल किया है, इसके पीछे शिक्षा ही मूल कारण है।
डीपीसी अलीराजपुर व्ही.के कोरी ने भी छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी सावधानीयो के साथ साथ करियर काउंसलिंग आदि के बारे मे बताया। बीआरसीसी अलीराजपुर अविनाश वाघेला ने भी छात्राओं को प्रतिभा पर्व के दौरान होने वाली बालसभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व शैक्षिक के साथ सहशैक्षिक क्षेत्रो में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया। शाला में छात्रों की पेंटिंग व प्रतिभा पर्व की व्यवस्था देखकर श्रीमती अलावा मेडम ने प्रसन्नता जाहिर की।
इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने सुमधुर स्वागत गीत व प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण संस्था प्रभारी अंजू सिसोदिया ने दिया। संचालन संदीप सिसोदिया ने किया तथा आभार सुषमा जमरा ने माना। कार्यक्रम के दौरान अशोक प्रजापति, चन्द्रेश वाघेला, रमेश तोमर, कलम डावर, कविता तंवर, अंतर सेमलिया, रेणु करमदिया, गायत्री राठौड़, नवलसिंह तोमर सहित कक्षा 9 वी एवं 10 वी की छात्राएं भी उपस्थित थी।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.