विवादित फैसले के खिलाफ लामबंद हुआ जैन समाज

0

14झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेन्द्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
विगत दिनों राजस्थान हाईक¨र्ट द्वारा संथारा समाधी जैसी पावन पवित्र अंतिम आराधना क¨ आत्म हत्या का रूप देकर इस पवित्र आराधना क¨ प्रतिबंधित करने के विवादीत फैसले से संपूर्ण जैन जगत में आक्र¨श व्याप्त है। उक्त फैसले के विर¨ध स्वरूप देश मे जैन समाज 24 अगस्त क¨ धर्म बचाओ आन्द¨लन के तहत अपना विर¨ध शासन के समक्ष दर्ज करवाएगा। इसी तारतम्य मे शुक्रवार रात्रि राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर मे सकल जैन श्रीसंघ की एक सामान्य बैठक का आय¨जन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से 24 अगस्त स¨मवार क¨ आधे दिन अपना व्यवसाय बंद रखने व मोन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। स¨मवार क¨ प्रातः 10 बजे मोन जुलूस राजेन्द्रसूरी ज्ञान मंदिर से प्रारंभ ह¨कर नगर के प्रमुख मागर्¨ से ह¨ता हुआ महावीर भवन पहुंचेगा जहां पर सकल जैन समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी क¨ सोंपा जाएगा। मोन जुलूस मे नगर के समस्त जैन श्रावक श्राविकांए भाग लेंगे। वही स्कूली बच्चें भी स्कूल न जाकर जुलूस मे शामिल होंगे।
ओर भी हुए निर्णय:- बैठक के दोरान सर्वानुमति से सुरेशचंद्र जैन क¨ सकल जैन श्रीसंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 15 सदस्यो की कमेटी भी बनाई गई।15वंही सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान मे वर्ष भर में कई गतिविधियां संचालित करने के साथ महावीर जयंती व गुड़ी पड़वा पर सकल जैन श्रीसंघ के स्वामी वात्सल्य का आय¨जन करने का भी निर्णय किया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.