विधायक वालसिंह मेड़ा को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग हुई तेज

0

 लवेश स्वर्णकार / पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया

पेटलावद में भाजपा की प्रत्याशी ओर पूर्व विधायक निर्मला भुरीया को 5 हजार के अंतर से हराकर कांग्रेस के वालसिंह मेड़ा ने जीत दर्ज की है उन्हें विधायक चुना गया है। उनके विधायक चुने जाने के बाद से उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने के कयास ओर प्रयास दोनो ही तेज हो गए है । आदिवासी इलाके से वालसिंह मेड़ा को मंत्री बनाया जाता है तो लोगो का ऐसा मानना है कि क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी । गौरतलब है इससे पहले वर्ष 2008 में भाजपा सरकार में राज्यमंत्री रहते हुवे निर्मला भुरीया को वालसिंह मेड़ा ने करीब 8 हजार मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज करवाई थी। लेकिन तब भाजपा की सरकार बनने से उन्हें विपक्ष की भूमिका में रहना पड़ा था । दरअसल वालसिंह मेड़ा ने इस बार पेटलावद विधानसभा सीट से दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की है पेटलावद विधानसभा की सीट भाजपा खेमे की मानी आती जा रही है। भाजपा की परंपरागत सीट को वालसिंह मेड़ा ने भाजपा से छीना है। वालसिंह मेड़ा का पेटलावद विधानसभा में वर्ष 2013 में चुनाव हार का सामना भी करना पड़ा था उस समय मोदी लहर में प्रदेश के कई कांग्रेस विधायको को हार का सामना करना पड़ा था । लेकिन उन्होंने हार के बाद भी पेटलावद विधानसभा के लोगो से ग्रामो, कस्बो,फलियों में जीवित संपर्क बनाए रखा । लोगो के दुख-सुख लगातार लोगो से जुड़े रहे । दूसरी ओर मोदी लहर में विधायक बनी निर्मला भुरीया का लोगो से संपर्क नही रहा जिसका फायदा वालसिंह मेड़ा ने बखूबी उठाया । मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वालसिंह मेड़ा ने वर्ष 2018 के इस चुनाव में पुनः निर्मला भुरीया को 5 हजार मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है । ग्रामीण इलाकों में विकास और आदिवासियों के कल्याण के लिए आदिवासी इलाके से विधायक वालसिंह का मंत्री बनाया जाने की मांग हो रही है। उनके अच्छे प्रदर्शन और भाजपा की परामपरगत सीट को कांग्रेस के खाते में वापस लाने के लिहाज से उनको मंत्री बनाए जाने की मांग उनके समर्थक तेज कर रहे है इसके लिए उनके द्वारा प्रयास भी शुरू कर दिए है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.