चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर
कल शाम को आये मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों मे अलीराजपुर जिले की ” जोबट ” विधानसभा सीट पर कांग्रेस की कलावती भूरिया विजय घोषित की गयी है । एक नजदीकी मुकाबले मे कलावती भूरिया ने बीजेपी के विधायक माधोसिंह डावर को हराया । यह मुकाबला इतना कडा था कि अंतिम दो – तीन चरणों मे कलावती भूरिया जीत सकी । लेकिन अंत भला तो सब भला की तज॔ पर कलावती भूरिया अब जोबट की विधायक बनकर भोपाल पहुंच चुकी है । आइये इस लेख मे हम जानते है कि क्यो आखिर यह जीत कलावती भूरिया के लिए बेहद अहम् थी .. दरअसल कलावती भूरिया विजय 15 साल से विधायक बनने की कोशिश मे थी 2008 मे उन्हें कांगेस ने टिकट दिया लेकिन फिर अचानक से उन्हें थादंला विधानसभा का टिकट दिया गया मगर कलावती भूरिया ने टिकट लेने से इंकार कर दिया .. इसके बाद 2013 आया ओर कलावती भूरिया ने झाबुआ से फिर टिकट मांगा लेकिन कांग्रेस ने टिकट देने से इंकार कर दिया तो नाराज कलावती ने निर्दलीय चुनाव लड़ा ओर हार गयी । फिर आया 2018 .. कलावती भूरिया का झाबुआ से विधायक बनने की दबी इच्छा फिर जागी उन्होंने कोशिश भी की लेकिन कमलनाथ ने दो टूक कहा कि आपको अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट से लड़ना है ना कि झाबुआ से .. ओर जोबट का सिग्नल मिलते ही कलावती जोबट मे सक्रिय हो गयी लेकिन उनके सक्रिय होते ही विशाल रावत नाराज हो गये ओर कलावती को बाहरी घोषित कर खुद निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी शुरु कर दी ओर चुनाव प्रचार के दोरान कलावती भूरिया के खिलाफ एक अभियान बाहरी प्रत्याशी होने का छेडा गया ओर दूसरा भील भिलाला वाद चलाने की भी हुई जो असफल हुई । कलावती भूरिया के सामने जोबट मे यह समस्या भी थी कि उनके पास भरोसेमंद कांग्रेसियो का अकाल सा था लेकिन कलावती भूरिया खुद जुझकर अंततः जीत आई ओर ना सिर्फ अपना राजनीतिक रसुख बचा गयी बल्कि मोरडूंडिया के भूरिया परिवार की प्रतिष्ठा भी उन्होंने ने बचा ली क्योकि भूरिया परिवार को झाबुआ ओर जोबट मे दो टिकट मिली थी ओर झाबुआ मे सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे चुनाव हार गये है ।
मंत्री बनने की आंशिक संभावनाऐ
कलावती भूरिया अब विधायक है ओर ज्यादा तो नही लेकिन आंशिक संभावनाएं है कि कलावती भूरिया को मंत्री बनाया जायेगा । इसकी वजह है कि आदिवासी वर्ग से महिला नेत्री कलावती ही है ओर कमलनाथ – दिग्विजय सिंह की करीबी भी है ओर अब सांसद कांतिलाल भूरिया भी कोशिश करेगे कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस को फायदा हो सकता है । लेकिन जिस तरह से सीटो का पेच फंसा है ओर निर्दलीयो का समथ॔न लेना पड रहा है या उन्हें कांगेस मे शामिल किया जायेगा तो संभव है कि उन निर्दलीयो मे से किसी को मंत्री बनाना पडे इसलिऐ कलावती भूरिया का चांस आगे बढ जाये । लेकिन इतना तय है कि कलावती भूरिया अब जोबट इलाके मे मजबूती से जमेगी ।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी