रितेश गुप्ता, थांदला
मतदान के उपरांत सभी जीत का दावा करने वाले प्रमुख प्रतिद्वंदी अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आकलन कर चुके है व थांदला विधान सभा के तीनों प्रतिद्वंदी अपने अपने आकलन में स्वयं को विजयी मान रहे। हालांकि इस बात में कोई दो मत नहीं कि तीनों प्रतिद्वंदी भाजपा के कलसिंह भाबर, भाजपा के बागी निर्दलीय दिलीप कटारा एवं कांग्रेस के वीरसिंह भूरिया के बीच मुकाबला कांटे का है। भाजपा के आकलन पर अगर नजर डाले जिसे विधायक पुत्र संजय भाबर द्वारा 2 दिन की बूथ स्तरीय समीक्षा के बाद तैयार किए है के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर को 91 हजार 231 मत मिलेंगे, 60 हजार मत कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कटारा को 30 हजार मत प्राप्त होंगे जबकि अन्य को 18 हजार मत प्राप्त होंगे। इसी तरह कांग्रेस के आकलन को जाने तो उनके अनुसार 1 लाख मत कांग्रेस प्रत्याशी को प्राप्त होंगे जबकि भाजपा को 45 हजार, दिलीप कटारा को 40 हजार व अन्य को 14 हजार मत प्राप्त होंगे। वही निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कटारा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर एवं बूथ स्तरीय समीक्षा कर तैयार किए गए। आकलन अनुसार उन्हें स्वयं को 76 हजार मत, कांग्रेस को 65 हजार मत, भाजपा को 40 हजार मत एवं अन्य को 19 हजार मत प्राप्त होंगे। इस तर सभी प्रमुख प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने बूथ कार्यकर्ताओं से समीक्षा कर अपने-अपने आकलन तैयार कर स्वयं को विजयी माना है। अब देखना यह है कि किस प्रत्याशी द्वारा किया गया आकलन इवीएम में कैद मतदान से समानता रखेगा।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी