एक माह में शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण सुनिश्चि करेः कलेक्टर

0

10झाबुआ जिले के थांदला ब्लाक के ग्राम हरिनगर को सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत आदर्श ग्राम बनाया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर अरूणा गुप्ता ने जिले के विभागीय अधिकारियों की बैठक को ग्राम हरिनगर में ली एवं गांव में किए जाने वाले कार्यो के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे। थांदला ब्लाक के गांव हरिनगर को आदर्श गांव बनाने के लिए गांव में शत-प्रतिशत शोचालय निर्माण होगे, ग्रामीणों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जााएगा सभी स्कूली बच्चों के हेल्थ कार्ड बनवाएं जाएंगे। आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों को नाश्ता एवं भोजन दोनो दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पीएचई विभाग निर्मित पेयजल टंकी का कार्य ग्राम पंचायत के साथ समन्वय कर पूर्ण किया जाएगा एवं ग्राम में नल जल योजना बनाई जाएगी। ग्राम हरिनगर में मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना में हाट बाजार बनवाया जाएगा। बस स्टैंड एवं यात्री प्रतीक्षालय बनवाया जायेगा। बस स्टैंड पर सुलभ काम्पलेक्स, पुलिस चोकी के स्टाफ के लिए 7 क्वार्टर बनेगे, गांव में सीसी रोड बनेगा। गांव में हर परिवार के पास पक्का मकान होगा, गांव में बैक खोला जाएगा। उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। नंदनफलोद्यान लगाये जायेगे। खेतो में ड्रीप और स्पिं्रकलर लगेगे, 11 नोडप, 3 वर्मी कम्पोस्ट, 1 गोबर गैस प्लांट बनेगा। गांव में मुक्तिधाम बनेगा। रोड किनारे वृक्षारोपण होगा। सभी हैंडपम्प पर रिचार्ज पिट बनेगे। उक्त कार्य करने के लिये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी गांव का सर्वे करके गांव को आदर्श बनाने के लिए किये जाने वाले कार्यो की टीप बनाकर सीईओ जनपद पंचायत को उपलब्ध करवाये एवं विभागीय बजट से कार्य को करवाये। अधिकारी विभाग के रख रखाव संबंधी बजट से भवनो की मरमत संबंधी कार्य करवाये। बैठक की अध्यक्षता कलेकटर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की बैठक में सीइओ जिपं अर्जुनसिंह डावर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग शकुन्तला डामोर, प्रभारी डीपीसी महेश पाटीदार, एसडीएम थांदला बालोदिया, जनपद सीईओ वर्मा एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.