कल्याणपुरा में मतदान 79 फीसदी

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा

 झाबुआ विधानसभा के कल्याणपुरा मतदान केन्द्र के बूथ क्र 3पर भी ऐसा ही एक मामला आया । जब एक विधवा महिला संजा बेवा हंसराज क्र273अपना वोट डालने के लिये पहुँची तो उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि आपका वोट पोस्टल बेलेट से डल चुका है। अब आपका वोट नही डलेगा जोपीठासीन अधिकारी की सूची में कि किसी सजना निनामा के नाम से क्र273पर दर्ज था वह महिला अपने घर जाने लगी तो झाबुआ लाईव के प्रतिनिधि से रास्ते मे उसने बताया कि मुझे बोट नही डालने दिया और में तो मजदूर महिला हु ओर वो कह रहे है कि आप सरकारी नोकरी में हो मुझे कुछ समझ नही आ रहा। आप साथ चलो ओर उनसे बात करवाकर मेरा वो डलवाये जो कि मेरा अधिकार है । तब इस प्रतिनधि ने जिला निर्वाचन अधिकारी से चर्चा कर उस महिला की समस्या का समाधान करने को कहा फीर उनके बताए निर्देर्शों के बाद वहां मौजूद पीठासीनअधिकारी ने अपने वरिष्ठों के निर्देश पर उक्त महिला को अपने मताधिकार का प्रयोग करवाया।तब उक्त महिला ने झाबुआ लाईव को धन्यवाद दिया। कल्याणपुरा के चार बुथों में 2656 मतों में से 2094 मत गिरे जिनका प्रतिशत 79 के करीब है आसपास की पंचायतों में भी शांति पूर्ण मतदान सम्पन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.