खवासा में 77.44 फीसदी हुई वोटिंग, मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा के चार मतदान केंद्र पर 77.44 प्रतिशत मतदान हुआ । ईवीएम में तकनीकी खामी के चलते मतदान केंद्र क्रमांक 144 पर 20 मिनट और 145 पर करीब 50 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदान में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । मतदान शांतिपूर्ण रूप से बिना किसी परेशानी के सम्पन्न हुआ । कन्याशाला में बनाए गए बूथ क्रमांक 144 पर 350 पुरुष, 324 महिला कुल 674, क्रमांक 145 पर 238 पुरुष, 229 महिला कुल 467 , 146 पर 387 पुरुष, 331 महिला कुल 718 , 147 पर 192 पुरुष, 222 महिला कुल 414 मतदाताओं ने मतदान किया । इस प्रकार खवासा के चारों बूथ पर कुल 2935 मतदाताओं में से 2273 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 1167 पुरूष एवं 1106 महिलाएं शामिल है । बूथ क्रमांक 147 के बीएलओ अनिल शर्मा ने बताया कि उनके बूथ पर विकलांग द्वारा शत प्रतिशत मतदान एवं 95 वर्ष की वृद्धा धापू पति रंगजी द्वारा भी मतदान किया गया । जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बैठने के लिए दरी, पानी, व्हील चेयर और टोकन की व्यवस्था की गई थी । जिला प्रशासन की माकूल व्यवस्थाओं को मतदाताओं ने भी जमकर सराहा । साथ ही शांतिपूर्ण, सुगम व्यवस्थित मतदान के लिए मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी और स्टॉफ, बीएलओ, सुरक्षा जवानों को धन्यवाद दिया । मतदान सम्पन्न करवाने में बीएलओ मोहनलाल वर्मा, उदयसिंह मीणा, कांतिलाल परमार और अनिल शर्मा का सराहनीय योगदान रहा । मतदान सम्पन्न करवाने आए दल ने अपने लिए पंचायत द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था के लिए सरपंच रमेश बारिया और पंचायत सचिव कांतिलाल परमार को धन्यवाद दिया । खवासा के समीप मतदान केंद्र 120 रूपारेल पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुआ । दरअसल यहां मोकपॉल के बाद बैलेट यूनिट में पॉवर सप्लाई में खराबी आ रही थी जिसे पीठासीन अधिकारी ने स्वयं अपने विवेक से दुरस्त कर मतदान प्रारम्भ करवाया । विलंब से शुरू हुए मतदान को लेकर मतदाताओं को भीड़ लग गई । जिससे मतदाताओं में आक्रोश भी दिखाई दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.