पिटोल में ग्रामीणों में मतदान को लेकर दिखा उत्साह, 75 फीसदी हुआ मतदान

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल में हुआ 78 फीसदी मतदान आज 28 नवंबर को मतदान के लिए काफी उत्साह देखा गया। पिटोल एवं आसपास के गांव उनमें सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से दोपहर 1 बजे तक लोगों की काफी लंबी कतार में लगकर अपने वोट डालने की बारी का इंतजार करना पड़ा। इस प्रकार पिटोल से 5 किलोमीटर दूर खेड़ी ग्राम पंचायत के खेड़ी के सभी पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी हुई थी शाम 5 बजे तक खेड़ी में 70 फीसदी प्रतिशत के आसपास मतदान रहा वहीं कालाखुट पंचायत के 5 बजे तक 75 प्रतिशत मतदान रहा पीटोल के आसपास की पंचायत बावड़ी बड़ी79 प्रतिशत खेड़ी 70 मंडली बड़ी कालाखुट, चोराभोयरा, गेलरबड़ी, गेलरछोटी आदि पंचायतों में शाम 5 बजे तक 60 से 70 प्रतिशत मतदान हुआ।

एक अफ वाह ने बढ़ाया ग्रामीणों का मतदान प्रतिशत
सूत्रों की माने तो गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में पलायन पर गए लोग मतदान के लिए अपने ग्रह गांव वापस आ गए वहां पर यह बात फैलाई गई कि अगर तुम मतदान करने अपने गांव नहीं जाओगे तो तुम्हारा आधार कार्ड कैंसिल हो जाएगा और सरकारी दुकान से राशन तेल नहीं मिलेगा, भवन आदि सभी सरकारी सुविधाएं बंद हो जाएगी इसके चलते काफी संख्या में लोग पलायन से आकर मतदान किया। इसके परिणाम स्वरूप अच्छे प्रतिशत से सभी जगह मतदान हुआ प्रशासन द्वारा दिव्यांग एवं निशक्तजनों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी जिसकी सभी लोगों ने प्रशंसा की। वहीं पिटोल व आसपास की पंचायतों में पिटोल के पुलिस चौकी प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया सभी पंचायतों में अपने स्टाफ के साथ सतत निगरानी बनाए हुए थे जिसके परिणाम स्वरूप पिटोल के आसपास के सभी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.