वृद्ध महिला को नही डालने दिया वोट कहा आपका मत डाक मत पत्र से डल चुका है

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदलारोड़
थांदला विधानसभा क्षेत्र 194 के बूथ क्रमांक 180 शा. हाई सेकण्डरी स्कूल नोगांवा पर एक वृद्ध महिला केशरी पति दोला कटारा उम्र करीब 65 वर्ष निवासी आश्रम फलिया मतदाता क्रमांक 141जब अपना मत डालने पहुची तो उसे बताया गया कि आपका मत डाक मत पत्र के माध्यम से डल चुका है जबकि उक्त महिला कोई शासकीय कर्मचारी नही है। जबकि केशरी का बड़ा पुत्र लालू कटारा हरिनगर होस्टल में चपरासी है। रिकॉर्ड में दोनों पर शील लगी होना बताया गया है। प्रशासन की जरा सी लापरवाही से कही यह वृद्ध महिला अपना वोट डालने से कही रह नही जावे। महिला के छोटे पुत्र पांगला कटारा ने रिटनिंग आफिसर (आर ओ) अनिल भाना को इसकी सूचना दी तो आर ओ ने बताया कि हम यहा से किसी को भेज रहे है। जबकि 1 घंटा बीत जाने तक भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नही आया। फिर भी केशरी का छोटा पुत्र पांगला एक जिम्मेदारी नागरिक का परिचय देते हुए अभी भी मतदान केंद्र पर अपनी माता को वोट डलवाने के लिए बैठे हुए है। उक्त जानकारी महिला व उसके पुत्र पांगला ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.