वोट मांगने गए भाजपा नेताओं पर ग्रामीणों ने जमकर निकली भड़ास कहा-पांच साल आए नहीं अब कैसे दे निर्मला भूरिया को वोट

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार/पन्नालाल पाटीदार, रायपुरिया

एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे पेटलावद विधानसभा के ग्राम मातापाडा में भाजपा नेता वोट मांगने ग्राम में गए तो ग्रामीणों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई कहा इससे पहले भी आपके भाजपा नेता वोट लेने आए थे उसके बाद वापस पलटकर ही नही आए। दरअसल, पेटलावद विधानसभा के ग्राम मातापाडा में पानी की समस्या है पूरे पांच साल ग्राम में पानी की समस्या बनी रही लोगों ने तब शिकायते भी थी लेकिन किसी ने नहीं सुना अब जब चुनाव में वोट मांगने कुछ भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओ को लोगों से कहा की भाजपा को वोट देना है तो ग्रामीण कह रहे पांच साल आए नही अब आप ही बताओ कैसे दे विधायक निर्मला को वोट भाजपा के नेताओं ओर जनता में तीखी बहस भी हुई भाजपा की ओर से वोट मांगने के लिए भाजपा के नेताओं में अजमेर भूरिया रायपुरिया मंडल अध्यक्ष, पूर्व जनपद नानालाल पाटीदार, नंदकिशोर मक्क्षा व कुछ कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। दरसअल कहा जा रहा है कि मातापडा में लोगो के वादे पूरे नहीं होने के कारण अधिकांश लोग नाराज है और उनके द्वारा बीपीटी(जयस) को समर्थन देने की बात सामने आई है जिसके बाद भाजपा के नेता वहां वोट मांगने पहुचे थे वहां बहस के दौरान भाजपा के नेता समझाने में लगे थे कि चुनाव जीतने के बाद आपके सारे वादे पूरे करवा देंगे लेकिन लोगों को कहना है पहले भी एक नेता के कहने पर हमने वोट तो दिए पर आज तक कोई पलटकर वापस नहीं आया अब चुनाव आते ही फिर हमसे वोट लेने आ गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.