10वीं अक्षय कुमार राष्ट्रीय कूडो स्पर्धा मुम्बई मे जिले के खिलाड़ियों ने जीते 5 गोल्ड

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

बॉलीवुड के फिल्म स्टार अभिनेता अ।क्षय कुमार की 10वी राष्ट्रीय कुडो र्स्पधा का आयोजन मुम्बई में चल रहा है। जिसमें जिले के गौरव एवं प्रतिभाशाली 10 खिलाड़ीयो का दल मुम्बई र्स्पधा में भाग लेने के लिए अक्षय कुमार के निमंत्रण पर पहूॅचा है। जहां पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी तुषार तोमर, पुष्पराज ओहरिया, श्वेता तोमर, तनिषा मोरी एवं दिनेश खराड़ी गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराया वहीं आयुषी सविता ने सिल्वर मेडल एवं आशीता खडीया तथा सुन्नी किराड़ ने कांस्य पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। साथ ही करण थामॅस भुरिया ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना जोहर दिखाया। पुरुस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में फिल्म जगत के सुपर स्टार अक्षय कुमार, मोनी रोय, विक्की कोशल एवं कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा ने विजेता खिलाड़ीयो को अपने हाथो से मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया।

अलीराजपुर के तुषार तोमर को बालीवुड की हस्तियों ने गले लगाकर दी बधाई

सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय चैम्पीयन अलीराजपुर के तुषार तोमर को जिले एवं प्रदेश के प्रतिनिधि के रुप में विशेषतौर पर मंच पर आमत्रिंत कर सभी अतिथियों ने गले लगाकर जीत की बधाई दी एवं अपने हाथो से गोल्ड मेडल पहनाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। मार्शल आर्टस के जिला प्रभारी भंगुसिंह तोमर ने बताया कि जिले के कोच प्रदीप कनाडे को राष्ट्रीय रेफरी नियुक्त कर रेफरशीप करने का अवसर प्रदान किया गया। यह जिले के लिए गौरव का विषय एवं बहुत बड़ी उपलब्धी है, कि जिले के कोच को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रेफरी नियुक्ति किया गया। उक्त र्स्पधा में जिले के खिलाड़ियों ने विशेषकर कुडो स्पर्धा के विशेषज्ञ सोशीहान मेहुल वोरा एवं मध्यप्रदेश के कुडो सेक्रेट्री अजीज खांन एवं मुख्य कोच प्रदीप कनाडे के प्रतिनिधित्व में भाग लेकर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.