चुनावी रंग में डूबा अंचल, विधानसभा 194 में प्रत्याशियों ने तेज किया प्रचार, कांग्रेस-भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

0

रितेश गुप्ता, थांदला
पूरा नगर चुनावी रंग में रंगने लगा। पोस्टर व झंडे से सजे नगर प्रचार वाहनों की गूंज में चुनावी माहौल गर्माने लगा है। कुछ प्रत्याशी जोश-खरोश के साथ प्रचार-प्रसार में लगे है तो कुछ मौन प्रचार को अपना रहे है। भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर लगातार खाटला बैठक, जनसभाए व गांव-गांव, फलिये-फलिये में जनसंपर्क कर रहे। इसी क्रम में ग्राम बड़ी धामनी में कई कांग्रेसियों के भाजपा में कलसिंह भी शामिल हुए है। दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा वाहन रैली कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। गुरुवार शाम को इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सैकड़ों वाहनों के साथ नगर में विशाल वाहन रैली जो स्थानीय दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर के प्रमुख चौराहे आजाद चौक पर पहुंची, तो वही निर्दलीय होकर भी अपने आपको सशक्त दिखा रहे प्रत्याशी दिलीप कटारा लगातार जनसंपर्क में लगे है। पलवाड़ में जनसंपर्क कर खवासा मंडल में जनसम्पर्क पर सैकड़ों वाहनों के साथ वाहन रैली निकाल कर अपने लिये वोट मांग रहे है। जनसंपर्क में खवासा क्षेत्र के व अन्य जगहों पर क्षेत्र के बड़े-बुजुर्गो का आशीर्वाद लेते व विशाल जनसर्मथन को साथ लेकर चल रहे दिलीप कटारा के साथ क्षेत्र के वरिष्ठों का साथ मिल रहा है जो अन्य प्रत्याशियों के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है।
वही दूसरी ओर कांग्रेसी प्रत्याशी का मौन प्रचार भी जारी है। कांग्रेसी प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया मेघनगर व थांदला के अंचल के क्षेत्रो में समर्थको के साथ बैठक कर प्रचार कर रहे है। हालांकि थांदला नगर में प्रचार रथ व पोस्टर-झंडों के मामले में कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों से कमजोर नजर आ रही है व जनचर्चा भी है कि कांग्रेसी प्रत्याशी थांदला क्षेत्र मे प्रचार करते नजर नहीं आ रहे, जबकि कांग्रेसी प्रवक्ता का दावा कर रह है कि प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है प्रत्याशी व समर्थक लगातार जनसंपर्क कर रहे है जिसका परिणाम चुनाव गणाना के दिन देखे जाएंगे।
निर्दलीय जयस के प्रत्याशी इलियास मचार एवं अन्य प्रत्याशी में अपने अपने तरीकों से चुनाव में डटे है व मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है। खैर प्रचार के तरीके जो भी अंतिम निर्णन जनता का होगा। कौन-किसे कितने अंक इस चुनावी परीक्षा में देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.