इशानी भट्ट ने दुबई में बढ़ाया थांदला का मान, 8वें ग्लोबल काउंसिंल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट में जीता कांस्य पदक

0

रितेश गुप्ता थांदला
थांदला की पोती व उज्जैन की नाति ने दुबई में देश नाम रोशन किया। थांदला निवासी एडवोकेट यशवंत राव भट्ट की पोती एवं एडवोकेट तुषार भट्ट की पुत्री इशानी जो कि उज्जैन में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही है ने दुबई में आयोजित 8वें ग्लोबल काउंसिल ऑफ परफॉर्मिग आर्ट में प्रतिभागी बन कर तृतीय स्थान प्राप्त किया व कास्य पदक प्राप्त किया। थांदला में जन्मी बेटी इशानी तुषार भट्ट ने अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे द्वारा दुबई में आयोजित 8वें ग्लोबल काउंसिल ऑफ परफॉर्मिग आर्ट में इशानी भट्ट ने फ्री स्टाइल में माइनर ग्रुप में अपनी सुंदर प्रस्तुति देकर तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक से नवाजा गया है। यह प्रतियोगिता दुबई के मदिनात थिएटर में 15 से 18 नवंबर को आयोजित की गई थी। 17 नवंबर को पुरस्कार वितरण किया गया। थांदला की बेटी इशानी प्रतिभा संगीत कला संस्थान उज्जैन की छात्रा है तथा विगत 7 वर्षों से गुरुमा पद्मजा रघुवंशी के मार्गदर्शन में कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। साथ ही गुरुदीदी प्रतिभा रघुवंशी जी की भी अथक मेहनत से इशानी भट्ट के अंदर के कलाकार की पहचान हो पाई है। वर्तमान में इशानी भट्ट 11 वर्ष की होकर उज्जैन के सेंटमेरी कान्वेंट स्कूल की कक्षा 6जी की छात्रा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर, पदक जीत कर इशानी ने थांदला, उज्जैन सहित पूरे देश का मान बढ़ाया है। इशानी के श्रेष्ठ प्रदर्शन का श्रेय वो अपने दादा-दादी यशवंत राव भट्ट, अरुणा भट्ट, तुषार भट्ट, अंजलि भट्ट सहित अपने पूरे परिवार व गुरु जानो को देती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.