छात्रावास के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अधिकारी कर रहे हैं शोषण, कार्य करवाने के बाद नहीं दिया छह माह से वेतन

0

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
रामा ब्लॉक के अतंर्गत गांव खरडुबडी के छात्रावास के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वेतन के लिए भटक रहे हैं परंतु उन्हें छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। कर्मचारी द्वारा कई बार रामा ब्लॉक के बीइओ सिरोटिया से संपर्क किया गया था पंरतु इनका एक ही जवाब मिला की आगे से आएगा तब वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कहते हैं कि उनका परिवार रक्षाबंधन, दशहरा, दीपावली का त्योहार साहूकार से ब्याज लेकर किया लेकिन अब तो उन्हें किराना व्यापारी से लेकर दूध वाले भी उधार नहीं दे रहे हैं वहीं बच्चों की पढ़ाई की वे फीस नहीं भर पाए हैं तो उन्हें भी स्कूल से निकाला जा रहा है। कर्मचारी ने कहा कि छह माह से वेतन नहीं मिलने से वे व उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार आला अफसरों को कोई लेना-देना नहीं है वे उनके कार्य करवाते जरूर हैं लेकिन उन्हें वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि वे बंधुआ मजदूर हो जिसका शोषण सभी कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.