राष्ट्रीय स्वयंसेवक का दो दिवसीय बाल शीतर शिविर में जुटे 157 स्वयंसेवक

0

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें जिले के चयनित स्थानो से बाल स्वयंसेवक झकनावदा, रायपुरिया, पेटलावद, खवासा, परवलिया, थांदला, कल्याणपुरा, झाबुआ, रामा, पारा व अन्य स्थानों से कुल 157 बाल स्वयंसेवक शामिल हुए, जिसमें बाल स्वयंसेवकों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में धार विभाग के सह प्रचारक जुवानसिंह भंवर, धार विभाग के व्यवस्था प्रमुख बलवंत हाड़ा व झाबुआ जिला के जिला प्रचारक धर्मेन्द्र का बाल शिविर में मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर में पूरे समय धर्मेन्द्र व थांदला खंड कार्यवाह भूषण भट्ट उपस्थित रहे। इस शिविर में बाल स्वयंसेवकों की दिनचर्या प्रात: 5 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक अलग अलग सत्रों में रही। इस शिवर के माध्यम से नगर के 180 परिवारों में संपर्क कर 1800 रोटियों का संग्रह हुआ। शिविर की व्यवस्था थांदला नगर के स्वयंसेवकों द्वारा की गई जिसमें धवल अरोरा, मनीष तरेला, आंनद राठौड़, राजू गरवार, संजय परमार, जगदीश प्रजापत, राजेश डिंडोर, मनोज पवार, मुकेश कारीगर, नितिन डामोर, दिनेश शर्मा, संजय डबगर, पंकज चौहान, कन्नू भगोरा, कौशिक प्रजापत आदि कार्यकर्ता जुटे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.