निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर संपन्न, 780 मरीजो ने लाभ लिया

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
===
शहर के मध्य बस स्टैंड के पास वल्लभ भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर रविवार को जागरूक नागरिक मंच एवं हरसोला वणिक समाज के तत्वावधान में वड़ोदरा गुजरात के विख्यात पारुल सेवाश्रम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया।
इस शिविर में सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 780 मरीजो का ईलाज कर निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया।
इस शिविर में प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ, आँख संबंधी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन (चर्म ) रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, लकवा रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो ने सेवा प्रदान की। शिविर का शुभारंभ जागरूक नागरिक मंच के अध्यक्ष विक्रम सेन, संरक्षक किशोर शाह तथा संयोजक द्वय पर्वत सिंह राठौड़ तथा बब्बू सेठ कोठारी ने किया। उपरोक्त जानकारी मंच के अध्यक्ष विक्रम सेन ने देते हुए बताया कि इस शिविर में हरसोला वणिक समाज की महिला मंडल की वंदना श्रॉफ, रीता श्रॉफ, सोना शाह, पुष्पलता शाह, किशोरी शाह, वर्षा श्रॉफ, रूपल मोदी, पीना मोदी, कीर्ति शाह सहित सुनील कापड़िया, लाला शाह, घनश्याम सोनी, भानु बाहेती, शैलू राठौड़, सोमचन्द गुप्ता, कल्पेश शाह ने अत्यंत सराहनीय सहयोग प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.