हाट बाजार में भाजपा-कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवार ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
मंगलवार पिटोल हाट बाजार का दिन झाबुआ विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन का अड्डा रहा। दोपहर 12 बजे तक निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेडा ने बड़ी संख्या अपने स्थानीय समर्थकों के साथ टाइगर जिन्दा है ललकार के साथ जनसंपर्क किया। पश्चात कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया ने अपने सांसद पिता कांतिलाल भूरिया के साथ मांदल की थाप और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के जयकारे के साथ जनसंपर्क कर जनसभा को संबोधित किया। उसके बाद भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने भाजपा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जनपद सदस्य,सरपंचों सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर व्यक्ति व्यक्ति जन संपर्क कर विकास के लिए अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।

ये बोले सभा में सांसद कांतिलाल और प्रत्याशी पुत्र विक्रांत

जनसंपर्क के दौरान आजाद चौक पर जनसभा का आयोजन किया गया जहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए सांसद कांतिलाल भूरिया ने वर्तमान की राज्य व केंद्र की सरकार को आड़े हाथो लेते हुए भाजपा की सरकार को किसान और गरीब विरोधी बताया साथ ही सरकार पर किसान हितेषी योजनाओं को बंद कर किसान विरोधी योजनाओं को चलाने का आरोप लगाया। सांसद भूरिया ने कहा कि भाजपा वालो को झाबुआ में कोई नहीं मिला जो भोपाल से हैंडपंप खोदने वाले को उठा लाये और जब माहौल कांग्रेस के पक्ष में बनता दिखा तो पैसे देकर निर्दलीय खड़ा करवा दिया। साथ ही आपने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनना तय है, जैसे ही सरकार बनी 10 दिनों में छोटे व्यापारियों, किसानो का कर्जा माफ होगा, बेरोजगार युवाओं को 4000 रूपये बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा, बेटी की शादी के लिए ऱीब पिता को 51 हजार रुपए की मदद मिलेगी। अनाज बेचने पर बोनस मिलेगा। अगर ये सब चाहिए तो कांग्रेस को जिताना पड़ेगा में दिल्ली में आपकी लड़ाई लडूंगा और जीतकर मेरा बेटा भोपाल में आपके हक की लड़ाई लड़ेगा। इस मौके पर प्रत्याशी डॉ विक्रांत भूरिया ने उपस्थित लोगो और कार्यकर्ताओ से अपील की की आप मेरे लिए 28 तारीख तक मैदान में जुट जाओ, मैं आपकी लड़ाई जीवन भर लडूंगा। मैं आप लोगो की सेवा करने के लिए सेवक बनकर आया हूं। अगर आपको अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य और गरीब-किसान हितेषी सरकार चाहिए तो हाथ की सरकार लाना पड़ेगी। साथ ही सभा को कांग्रेस कार्यकर्ता मानसिंह मेडा, प्रकाश नागर, धर्मेन्द्र मछार, हिन्दू बबेरिया, धुमा, काना गुन्डिया ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रांत भूरिया के पक्ष में वोट डालने की अपील लोगों से की।