जैन सोश्यल ग्रुप का दीपावली मिलन समारोह में जुड़े नए सदस्य

0

रितेश गुप्ता, थांदला
जैन सोश्यल ग्रुप का दीपावली मिलन समारोह सोमवार को निजी टाउनशिप पर आयोजित हुआ। इस दौरान रुप के सदस्य दम्पश्री उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दीपावली मिलन समारोह की शुरुआत ग्रुप के सदस्य अक्षय जैन ने नवकार महामंत्र से की। अध्यक्ष हितेश शाहजी ने ग्रुप द्वारा अभी तक की गई गतिविधियों और आगामी होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उपस्थित सदस्य दम्पश्रियों का शाब्दिक स्वागत किया। गतिविधि के अंतर्गत दिसम्बर माह में दो मुख्य कार्यक्रम होना है। इसमें पहले कार्यक्रम के अंतर्गत 15 व 16 दिसंबर को दो दिवसीय विशाल नि:शुल्क नैत्र शिविर का आयोजन होगा। जिसके लाभार्थी गु्रप की उपाध्यक्ष किरण प्रमोद पावेचा होंगे। वही दूसरी गतिविधि के रुप में 31 दिसम्बर को विभिन्न आकर्षक, रौचक और ज्ञानवर्धक गैम्स खेलने आदि आयोजन होंगे। इस अवसर पर सदस्य दम्पश्रियों ने एक दूसरे को दीपावली और नववर्ष की शुभकामना दी। गु्रप के सहसचिव चंचल भंडारी और कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि समारोह में इस वर्ष वर्षावास के दौरान ग्रुप के सदस्य दम्पश्रियों द्वारा आठ या इससे उपर की तपस्या करने वाले आराधकों का बहुमान किया गया। इसमें पंकज श्रीमाल गु्रप की उपाध्यक्ष किरण पावेचा, सचिव प्रवीण मेहता, सलोनी मेहता, प्रांजल लोढ़ा, कपिल शाहजी, सुरभि श्रीमाल और ममता वागरेचा का गु्रप के नरेन्द्र श्रीश्रीमाल, प्रवीण मेहता, हितेश शाहजी, राकेश श्रीमाल, सुरेश कांकरिया, नितेश बोथरा, जिनेन्द्र लोढ़ा, अभिषेक मेहता, विजय भीमावत, महावीर गादिया, तरुण गादिया, नितेश दख, प्रमोद पावेचा, ललित भंसाली, कमलेष कुवाड़ अलकेश लोढ़ा और अंकित जैन दम्पश्रियों ने शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर किया। वही बाल तपस्वी जिनल चंचल भंडारी और अनमोल प्रांजल लोढ़ा का राजेन्द्र वागरेचा व मिलिन्द कोठारी और प्रदीप जैन दम्पत्ति ने बहुमान किया।
गु्रप से नए दम्पत्ति जुड़े
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में थांदला नगर में जैन सोश्यल ग्रुप की स्थापना हुई थी। तब से प्रतिवर्ष समय दर समय गु्रप के द्वारा विभिन्न मानव सेवा, सोश्यल एवं रचनात्मक सोश्यल गतिविधियां आयोजित की जाती आ रही है उनसे प्रभावित होकर अंजलि स्तुति शाहजी, मिलन जीनल कांकरिया और शैलेन्द्र रेखा कोलन दम्पत्ति इस बार नए सदस्य के रुप में जुड़े। नये दम्पत्ति सदस्यों का गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त श्रीश्रीमाल, हितेश शाहजी, चंचल भंडारी और अलकेश लोढ़ा दम्पत्ति ने स्वागत किया। समारोह के पूर्व सदस्य दम्पत्तियों का गु्रप की ओर से माधुर्य भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने विभिन्न व्यंजनों का रसास्वादन किया। संचालन गु्रप के उपाध्यक्ष चिराग घोड़ावत ने और आभार कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.