डॉ. मारकुस डामोर, सुशीला प्रेमसिंह भाबर, उदयसिंह के आवेदन निरस्त, यह है अंतिम सूची

0

रितेश गुप्ता, थांदला

12 नवंबर 2018 मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए नाम निर्देशन के अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा भरे गए आवेदन की समीक्षा का निर्धारण किया गया। जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना ने बताया कि आज नाम निर्देशन समीक्षा के अंतर्गत 26 आवेदकों के आवेदन की समीक्षा की गई, जिसमें से चार आवेदन निरस्त किए गए।निरस्त आवेदन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि डॉक्टर मारकुुस अलोइस डामोर के 2 आवेदन निरस्त किए गए जबकि सुशीला प्रेमसिंह भाबर एवं उदयसिह पारसिंंह मचार के एक-एक आवेदन निरस्त किए गए।
क्योंकि डॉ. मारकुस अलोइस डामोर शासकीय पद पर कार्यरत है अर्थात उनके पास लाभ का पद है, ऐसी स्थिति में उनके द्वारा शासकीय सेवा त्यागपत्र संबंधी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई ,अतः उनके द्वारा भरे गए राजनीतिक दल एवं निर्दलीय के दोनों आवेदन निरस्त किए गए। इसी प्रकार सुशीला प्रेमसिंह भाभर द्वारा राजनीतिक दल द्वारा दिया गया आवेदन प्रारूप( क) व (ख) के आभाव में निरस्त किया गया जबकि उनके द्वारा निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में भरा गया आवेदन विधि मान्य पाया गया है, इसी प्रकार उदयसिंह पारसिंह मचार द्वारा शपथ -पत्र की जानकारी के अभाव में उनका फॉर्म निरस्त किया गया। थान्दला मेघनगर विधानसभा 194 के कुल अभ्यर्थी की जानकारी देते हुए निर्वाचन पीआरओ संजय कुमार धानक ने बताया 16 अभ्यर्थी के 22 आवेदन स्वीकार किए गए हैं अर्थात विधानसभा 194 से 16 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रहेंगे। इनमें से यदि कोई अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेना चाहता है तो उसके लिए 14 नवंबर दोपहर 3:00 बजे तक का समय निर्वाचन आयोग द्वारा तय किया गया है | स्वीकृत 16 अभ्यर्थियों की नाम इस प्रकार हैं –

1. रत्नी पति रोशन कटारा (बहुजन समाज पार्टी)
2. वीरसिंह धुलिया भूरिया ( कांग्रेस)
3. कलसिंह फुलजी भाभर (भाजपा)
4. रालिया टिटिया राठौड़ (आप)
5. रुख्मानसिंह सुरसिंह कटारा (बहुजन मुक्ति पार्टी)
6. रमसु कसना पारगी (निर्दलीय )
7. सुशीला प्रेमसिंह भाबर ( निर्दलीय)
8. प्रेमसिंह बहादुरसिंह भाबर (निर्दलीय)
9..दिलीपसिंह मोती कटारा (निर्दलीय)
10. संजय रामसिंह निनामा (निर्दलीय)
11. वालचंद टिटिया राठौर (निर्दलीय)
12. चेनसिंह गलाल डामोर (निर्दलीय)
13. रमेशचंद रंगजी बारिया (निर्दलीय)
14. जसवंत रतनसिंह भाभर (निर्दलीय)
15. नरेंद्र हुडिया मुणिया (निर्दलीय)
16. इलियास पिता हुरसिंग निर्दलीय )
इस तरह ये 16 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है अंतिम स्थिति तो 14 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.