अब राजपूत समाज की चिठ्ठी, जीएस डामोर को बीजेपी पेटलावद से दे टिकट

- Advertisement -

झाबुआ live
झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरो पर दिखाई दे रही हैं। हर कोई किसी न किसी ढंग से अपने-अपने समर्थक के लिए टिकट के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है।
इसी कड़ी के आज पेटलावद में राजपूत समाज के काफी पुराने मामले का एक बार फिर से चर्चा में आने के कारण यहां की राजनीति गर्मा गई है। हालांकि इस मामले को लेकर पहले जारी किए गए पत्र के बाद राजपूत समाज के कई वरिष्ठों ने एक पत्र जारी करते हुए मामले का खंडन किया है और पूर्व प्रमुख अभियंता जीएस डामोर का उस मामले में कोई हाथ नही होना बताया है और भाजपा द्वारा उनको टिकट देने पर राजपूत समाज को कोई आपत्ति नही होना दर्शाया गया है। यही नही जो पत्र पहले जिनके द्वारा जारी किया गया है उसे गलत बताया है। यह जानकारी राजपूत समाज की ओर से सुरेंद्र सिंह मोटा वाला (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा), प्रदीप सिंह राठौर (सांसद प्रतिनिधि झाबुआ), निलेश सिंह कुशवाह (पेटलावद एडवोकेट), ठाकुर हनुमन्तसिंह गंगाखेड़ी, ठाकुर गिरिराजसिंह (मोर), जगपाल सिंह राठौर (प्रदेश उपाध्यक्ष), कृष्णपाल सिंह गंगा खेड़ी (अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल पेटलावद), अमितसिंह राठौर (डाबड़ी), बलदेव सिंह राठौर (एडवोकेट), गोपालसिंह राठौर बावड़ी (जनपद उपाध्यक्ष), महेंद्र सिंह झकनावदा (करणी सेना जिलाध्यक्ष), परीक्षितसिंह झकनावदा, ठा भूपेंद्रसिंह (छायन), विजयसिंह राठौर (करवड़), राघवेंद्रसिंह झाला (करवड़), दीपराजसिंह राठौर (करणी सेना उपाध्यक्ष), राजेंद्र सिंह टेमरिया (अध्यक्ष करणी सेना पेटलावद), जीवनसिंह पंवार (बामनिया), प्रतापसिंह सिसोदिया (बामनिया) का नाम शामिल है।